‘बिग बॉस’ को टक्कर देने के लिए ‘लॉक अप’ ला रहीं हैं कंगना रनौत
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का रियलिटी शो होस्ट करने का चलन आम हो गया है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान तक सभी रियलिटी शो होस्ट कर चुके हैं। यह तय सभी जानते हैं कि, हाल ही में बिग बॉस का 15वां सीजन खत्म हुआ है। जिसे सलमान खान होस्ट करते हैं। और, अब कंगना रनौत ने भी रियलिटी शो होस्ट करने का ऐलान कर दिया है।
दरअसल, बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत जल्द ही ‘लॉक अप: बेडऐस जेल, अत्याचारी खेल’ नामक रियलिटी शो को होस्ट करती हुई नजर आएंगी।
इस रियलिटी शो से जुड़ी हुई खबरें सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और सलमान खान की तुलना जा रही है। शायद आप भी, कंगना रनौत के इस शो के बारे में जानने के इच्छुक होंगे। तो देर किस बात की आइये हम आपको बताते हैं इस रियलिटी शो के बारे में…
यह तो हम सभी जानते हैं कि, कंगना रनौत को उनकी एक्टिंग के अलावा विवादित बयानों के लिए भी जाना जाता है। बीते कई वर्षों में वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं। इस दौरान कई बार उनके बयान राजनीतिक तो कई बार बॉलीवुड में चल रहे अलग-अलग गुटों के कारनामों को लेकर सामने आते रहे हैं।
दरअसल, कंगना रनौत की होस्टिंग वाला यह शो लॉक अप: बैडएस जेल, अत्याचारी खेल’ ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। दोनों ही ओटीटी प्लेटफॉर्म इस शो को 24×7 प्रसारित करेंगे।
लॉक अप में बंद होंगे सभी प्रतिभागी
बताया जा रहा है कि, इस रियलिटी शो में होस्ट कंगना रनौत के साथ ही सभी प्रतिभागियों को लॉक-अप में बंद कर दिया जाएगा। इसी कारण इस शो का नाम लॉक-अप रखा गया है। इस शो का प्रीमियर इस महीने के अंतिम सप्ताह में 27 फरवरी को रखा गया है।
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, इस रिएलिटी शो में लगभग 16 स्टार्स को 72 दिनों के लिए ‘जेल’ के अंदर बंद किया जाएगा। साथ ही, इस शो के प्रतिभागियों को शो में बने रहने के लिए होस्ट और दर्शकों के कम से कम 50% वोट की आवश्यकता होगी।
बहरहाल, इस शो के नाम और अब तक सामने आई खबरों को देखते हुए एक बात तो स्पष्ट है कि, यह बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। हालांकि, इस शो में किन सेलिब्रिटीज को शामिल किया जाना है। इस बात का खुलासा हुआ बाकी है।