आलिया भट्ट की चोरी से क्लिक की गई तस्वीरें, अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर जताई नाराजगी

ये तो आप सभी जानते है, कि अपनी प्राइवेसी सभी को बेहद पसंद है। अगर आप शान्ति से अपने घर की बालकनी के पास बैठे है और तभी आपको यह एहसास हो, कि कोई आपको चोरी से देख रहा है या फिर आपकी फोटो खींच रहा है,तो उस समय आपको कैसा लगेगा? ऐसा ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ हुआ है। जिसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की और अपना नाराजगी ज़ाहिर की है। जैसे ही आलिया ने इंस्टा पर पोस्ट साझा किया वैसे ही सारे स्टार्स उनके सपोर्ट में खड़े हो गए।
पूरा मामला क्या है?
आपको बता दे,कि मंगलवार की सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपने कमरे में बैठी हुई थीं और उसी वक्त एक प्राइवेट न्यूज पोर्टल से जुड़े दो अनजान व्यक्ति उनके पड़ोस की बिल्डिंग से उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे। फोटो क्लिक करने के बाद न्यूज पोर्टल के लोगों ने बिना उनकी परमिशन लिए बिना उनकी फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया। उन तस्वीरों को देखने के बाद आलिया ने अपनी नाराजगी जताई और फौरन ही अपनी शेयर की गई तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया।
इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, कि क्या आप मेरे साथ में मज़ाक़ कर रहे हैं? मैं दोपहर में अपने घर पर लिविंग रूम में बैठी हुई थी और तभी मुझे ऐसा लगा, कि मुझे कोई चोरी छुपे देख रहा है। जब मैंने ऊपर देखा तो मुझे अपने पड़ोस की बिल्डिंग की छत पर दो व्यक्ति दिखाई दिए। जिनका कैमरा मेरी तरफ था,और वो लोग मेरी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे। क्या ये सब सही है और इसकी परमिशन है ??एक लाइन है, जिसे आप पार नहीं कर सकते है लेकिन आज आपने सभी रेखाएं क्रॉस कर ली हैं। ” इसके साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में मुंबई पुलिस को भी टैग किया है
आलिया के सपोर्ट में उतरे कई सेलिब्रिटीज
इस मामले के सामने आने के बाद से कई सेलेब्स को गुस्से आया हैं। आलिया के पोस्ट के बाद अनुष्का शर्मा, अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर, करण जौहर (Karan Johar) , जाह्नवी कपूर समेत कई सेलेब्स ने नाराजगी ज़ाहिर की है। अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने लिखा, कि लोग ऐसा पहली बार नहीं कर रहे है। बल्कि लगभग दो साल पहले भी हम लोगों ने भी इन्हें इसी तरह चोरी-छिपे तस्वीरें लेते हुऐ देखा था और इनकी फटकार भी लगाई थी। तुम्हें क्या लगता है, कि यह सब करोगे, तो लोग तुमको इज़्ज़त देंगे?तुम लोगों ने यह बेहद ही शर्मनाक हरकत की है। ये वही लोग हैं, जिन्होंने हमारी बेटी की तस्वीरें पोस्ट की थी, जबकि हम लोगों ने मना भी किया था और प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करने को बोला था।
क्या सेलेब्स की निजी लाइफ़ भंग करना है सही?
बॉलीवुड सितारों के करोड़ों फैंस होते हैं और सभी उनकी निजी लाइफ़ से जुड़ी छोटी से छोटी डीटेल जानना चाहते हैं। हालांकि बिना किसी की इजाजत के तस्वीरें लेना या उसकी प्राइवेसी में दख़लं देना क़ानूनी अपराध माना जाता है। लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है,जहां सेलेब्स ख़ुद अपनी पर्सनल लाइफ के महत्वपूर्ण पलों को लोगों के साथ साझा करते हैं। इसके साथ ही फैंस भी उनकी लाइफ़ से जुड़े हर पहलू को जानने में बेहद दिलचस्पी रखते हैं, लेकिन इससे गोपनीयता और शालीनता की लाइनें धुंधली होती जा रही है।