केआरके ने सूर्यकुमार यादव के 8 साल पुराने ट्वीट का दिया जवाब, फैंस ने किया जमकर ट्रोल
फिल्मों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए पहचाने जाने वाले कमाल आर खान यानी केआरके अपनी विवादस्पद टिप्पणियों के लिए हमेशा से मशहूर रहे हैं। जिस कारण उनको कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है। हालांकि, अब वह एक नए कारण से ट्रोल का शिकार हुए हैं।
दरअसल, इस बार कमाल आर खान का ट्वीट भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव से जुड़ा है। जिस वजह से एक बार फिर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, केआरके ने सूर्यकुमार यादव के करीब 8 साल पुराने ट्वीट का जवाब दिया है।
गौरतलब है कि, 8 साल पहले 8 अगस्त 2014 को भारत के मिस्टर 360 यानी सूर्यकुमार यादव ने कुमार आर खान (केआरके) के ट्वीट की ट्वीट करते हुए तारीफ की थी। इस ट्वीट में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि “@KamaalrKhan मुझे आपके ट्वीट्स से प्यार है। सुपर एंटरटेनर। करते रहिए।”
जैसा कि, बताया गया है कि, सूर्यकुमार यादव ने आठ साल पहले ट्वीट किया था। लेकिन, अब केआरके ने सूर्यकुमार यादव के इस पुराने ट्वीट का जवाब देते हुए तारीफ की है। उनका यह ट्वीट तब आया है जब सूर्यकुमार ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध टी20 सीरीज के तीसरे मैच में धुंआधार पारी खेली है।
केआरके ने तारीफ करते हुए लिखा है, “हाहाहा ब्रो आज बढ़िया खेले हो। बधाई।”
यहां देखें ट्वीट्स:
केआरके का यह जवाब कुछ ही समय में वायरल हो गया और ट्विटर पर फैंस ने केआरके इस ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं:
https://twitter.com/Umemesh/status/1495426762263597059?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1495426762263597059%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fthecricketlounge.com%2Ftrending-cricket-news%2Fkrk-commented-on-suryakumar-yadav-old-post-and-got-trolled%2F
8 saal baad reply kiya 😄😄😄😄😄
— Pranjal Tiwari 💎 (@PranjalTiwari2) February 20, 2022
It took you 8 years to reply @surya_14kumar
— Rahul Ritesh (@irahulritesh) February 21, 2022
Shameless pro max https://t.co/KnKnp1M9dH
— Mr Jerry Santos #sambarbandit (@ggmu4231) February 21, 2022
सूर्यकुमार यादव ने खेली थी धुंआधार पारी
ग़ौरतलब है कि, टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया जब दवाब में थी तब सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 65 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 7 छक्के और एक चौका जड़ा था। उनकी इस पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच और पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड भी दिया गया था।