
मुन्ना भाई एमबीबीएस में मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
संजय दत्त और अरशद वारसी ने अपनी अदाकारी से इन किरदारों में जान डाल दी थी।
इस फिल्म के 2 पार्ट बन चुके है और दोनो ही पार्ट को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
अरशद वारसी ने हाल ही में मुन्ना भाई एमबीबीएस के तीसरे पार्ट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि इसके तीसरे भाग के आने की संभावना बेहद कम है। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म के तीसरे भाग के आने की बाते सामने आ रही थी। लेकिन इस फिल्म के मुख्य किरदार सर्किट को निभाने वाले अरशद वारसी ने बताया की आखिर क्यों मुन्ना भाई एमबीबीएस नहीं आयेगी।
इस वजह से नहीं आयेगी मुन्ना भाई एमबीबीएस 3।
पिछले कुछ दिनों से यह खबर आ रही थी की मुन्ना भाई एमबीबीएस 3 आने वाली है
लेकिन इस फिल्म के मुख्य किरदार सर्किट ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है।
अरशद वारसी ने इस फिल्म के तीसरे भाग के बारे में खुल कर बात की है आइए बताते है ऐसा क्यों कहा अरशद वारसी ने।
मुन्नाभाई एमबीबीएस का दूसरा भाग आज से काफी पहले आया था।
दर्शक वर्ग अब कही ना कही उन किरदारों को भुला चुके है
साथ ही फिल्म के मेकर्स भी इसके तीसरे भाग को बनाने में रुचि नहीं ले रहे।
अरशद वारसी ने बताया की अगर मुन्नाभाई एमबीबीएस 3 बनेगी तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी, क्युकी इस फिल्म ने मेरा करियर संवार दिया था। अरशद वारसी से जब यह पूछा गया कि कुछ दिनों पहले यह खबर आ रही थी की सर्किट के किरदार में रणबीर कपूर नजर आने वाले है तब इस सवाल पर उन्होंने कहा की यह और भी अच्छी बात है क्युकी रणबीर बहुत अच्छे अभिनेता है और संजू में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया था ऐसे में वह सर्किट का किरदार बेहद अच्छे से निभा सकते हैं।
सर्किट के किरदार को लेकर कही बड़ी बात।
अरशद वारसी ने कहा की कोई भी कलाकार एक ही तरह के रोल में बंधना नही चाहता।
मैं चाहता हु की मुन्नाभाई का तीसरा भाग बने।
लेकिन अब कई भी सर्किट के किरदार को बार बार निभाना नही चाहता मुझे दूसरे रोल के किरदार चाहिए।
उन्होंने फिर हेरा फेरी 3 का उदाहरण दिया की कैसे परेश रावल ने हाल ही में यह कहा था कि एक ही तरह के किरदार में वह बंधना नही चाहते ठीक वैसे ही मैं भी सर्किट के किरदार में बंधना नही चाहता। अरशद वारसी के इस बयान से मुन्नाभाई एमबीबीएस के फैंस को करारा झटका लग सकता है।