जानिए कौन हैं बॉलीवुड के टॉप 5 पावर कपल, देखिए लिस्ट

बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जिसकी तरफ आम आदमी बड़ी कौतूहल से देखता है और जानना चाहता है। पैसे, शान और शौकत की कोई कमी बॉलीवुड में नहीं है। कई बड़े स्टार्स से लेकर उनके बच्चों तक का नाम बॉलीवुड में पॉवर कपल के नाम पर आता है।
पॉवर कपल का मतलब है दोनों जोड़ीदारों की कुल संपत्ति यानी कि नेटवर्थ। आज इस लिस्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही 5 पॉवर कपल्स की लिस्ट जिनका बॉलीवुड में डंका बजता है:
1.) रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण:
हाल ही में रणवीर और दीपिका को एशिया के चौथे सबसे अमीर कपल का खिताब मिला है। यह खिताब उनकी साल 2020 में हुई कमाई के आधार पर मिला है। इन दोनों ने साल 2018 में शादी की थी। ये दोनों ही कई ब्रांड एंडोर्स करते हैं और सफल अदाकार हैं।
2.) शाहरुख खान और गौरी खान:
शाहरुख और गौरी का नाम बॉलीवुड की किसी भी सफल जोड़ी की लिस्ट में होना ही होना है। चाहे बात 3 दशकों से सफल शादी चलाने की हो, या ही पैसे कमाने के मामले में, बिना इनके कोई लिस्ट पूरी ही नहीं हो सकती। गौरी देश की मशहूर सेलेब इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनका अपना एक ब्रांड भी है।
इसके अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट में भी उनका मालिकाना हक़ है। शाहरुख भी फिल्मों के इतर दो क्रिकेट टीम रखते हैं, कई ब्रांड्स का प्रचार करते हैं, फिल्में प्रोड्यूस करते हैं, दुबई टूरिज्म के ब्रैंड एंबेसडर हैं। मन्नत भारत के सबसे महंगे घरों में से एक है। इन दोनों की कुल संपत्ति लगभग साढ़े 7 हज़ार करोड़ रुपए है।
3.) विराट कोहली और अनुष्का शर्मा:
इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम बॉलीवुड से तो नहीं है लेकिन शोहरत और स्टारडम के मामले में वे किसी भी बॉलीवुड स्टार को नाकों चने चबवा सकते हैं। विराट क्रिकेट से तो कमाई करते ही हैं, उसके अलावा वे प्यूमा, मिंत्रा, वीवो, हिमालया से लेकर ऑडी जैसी लक्जरी कार ब्रांड्स का भी प्रचार करते हैं।
अनुष्का भी लगातार फिल्मों में सक्रिय हैं। अदाकारी के अलावा वे फिल्में प्रोड्यूस भी करती हैं। इन दोनों की ही नेटवर्थ लगभग 13 सौ करोड़ रुपयों के आसपास ठहरती है।
4.) सैफ अली खान और करीना कपूर:
सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों ही फिल्मों में सक्रिय हैं। दोनों ही बड़े खानदानों से ताल्लुकात रखते हैं। सैफ जहां नवाबों के घराने से हैं, उनके पिता नवाब मंसूर अली खां पटौदी क्रिकेट के बड़े नाम थे, वहीं सैफ ने भी फिल्मों में अपना स्वतंत्र मुक़ाम बनाया है।
करीना की बात करें तो वे बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली कपूर खानदान से हैं। उनके पीछे और समकालीन कई पीढ़ियां सुपरस्टार्स की रही हैं। दोनों ही फिल्मों में सक्रिय हैं, दोनों ही कई ब्रांड का प्रचार करते हैं।
5.) अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना:
अक्षय और ट्विंकल का नाम भी बॉलीवुड के पॉवर कपल में आएगा। अक्षय साल में 3-4 फ़िल्में कर लेते हैं। जिससे बॉक्स ऑफिस से ही उनकी काफी कमाई होती है। इसके अलावा कई ब्रांड्स का भी वे प्रचार करते हैं। उनकी पत्नी ट्विंकल फिल्मों में तो अब सक्रिय नहीं दिखती लेकिन वे किताबें लिखती हैं, ऑथर हैं।
इसके अलावा वे भी ब्रैंड्स एंडोर्स करती हैं। अक्षय और ट्विंकल दोनों ही के अपने प्रोडक्शन हाउस हैं और उससे भी दोनों कमाई करते हैं। इन सबकी बदौलत दोनों की नेटवर्थ कुल 33 सौ करोड़ रुपयों के आसपास ठहरती है।