EntertainmentNews

सोनम कपूर आहूजा और आनंद आहूजा ने अपने पुत्र का नाम रखा वायु

बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी अभिनेत्री सोनम कपूर अब मां बन चुकी है। 20 अगस्त को उन्होंने एक प्यारे बेटे के जन्म दिया था। जिसके बाद हाल ही में उन्होंने अपने बेटे का नामकरण किया है और उन्होंने अपने बेटे का नाम एक हिंदू भगवान के नाम पर रखा है जो उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।

Advertisement

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने बेटे का नाम रखा वायु

अगस्त में पता चला था कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा एक छोटे से बच्चे के माता-पिता बन गए है। करीब एक महीने बाद माता-पिता ने खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वायु रखा है। उसकी घोषणा करने के लिए ही सोनम और आनंद ने सोशल मीडिया पर उन तीनों की एक तस्वीर साझा की है जिसमें छोटे के नाम का खुलासा किया गया था।

Advertisement

एक तस्वीर शेयर करने के साथ सोनम ने एक नोट भी लिखा है। जिसमें उनके बेटे का नाम वायु रखने का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा, कि उस शक्ति की भावना में जिसने हमारे जीवन में एक नए अर्थ की सांस ली है हनुमान और भीम की भावना में जो अपार शक्ति और साहस का प्रतीक है… पवित्र की भावना में जीवन देने वाले और हमेशा के लिए हम अपने बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए आशीर्वाद चाहते है।

हिंदू शास्त्रों के अनुसार पंच तत्वों में से एक है वायु

इसके आगे उन्होंने लिखा, कि हिंदू शास्त्रों में वायु पंच तत्वों में से एक है। वह सांस के देवता माने जाते है। साथ ही वे हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता है। और हवा के अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली स्वामी है। प्राणवायु है,जो ब्रह्मांड में जीवन और बुद्धि की मार्गदर्शक शक्ति है। प्राण, इंद्र, शिव और काली के सभी देवता का वायु से संबंध है। वह जीवों में उतनी ही सरलता से प्राण फूंक सकता है जितना वह बुराई को खत्म करने की ताकत रखता है। वायु को वीर, बहादुर और मंत्रमुग्ध करने वाला सुंदर कहते है। वायु और उनके परिवार के लिए आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

सोनम और आनंद आहूजा ने बेटे वायु के साथ फोटो की शेयर

इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनका बेटा वायु भी है। तस्वीर में आनंद, सोनम को किस करते हुए नजर आ रहे है। इस फोटो को बहुत पसंद किया जा रहा है। फैंस ने तीनों की खूब तारीफ की है। साथ ही उनके बेटे नाम भी सभी को पसंद आ रहा है।

Advertisement

Advertisement

लेकिन कुछ यूजर इस मौके पर भी उनको ट्रोल कर रहे है। उनका कहना है कि लोगों को खुश करने के लिए हिंदू भगवान के नाम पर नाम रखा है तो वहीं कुछ कह रहे है कि नाम रखने से कुछ नहीं होता है अच्छे आदर्श, शिक्षा और संस्कार भी होने जरूरी है। बहरहाल जो भी हो लेकिन उनके फैंस अभिनेत्री को मां बनने के लिए बधाईयां दे रहे है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button