EntertainmentFeature

‘पठान’ से लेकर ‘ओम शांति ओम’ तक, देखिये सलमान के 8 ज़बरदस्त कैमियो रोल्स

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान अपने अहम किरदारों के लिए तो मशहूर है हीं, बल्कि वे अपने कैमियो किरदारों के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है। बात अगर उनके कैमियो किरदारों की हो, तो हाल ही में सलमान खान शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान में टाइगर के किरदार में दिखाई दिए थे। जैसे ही सलमान की फिल्म में एंट्री हुई लोगों की एक्साइटमेंट ओर बढ़ गई और वह सभी दर्शकों के दिलों में छा गए। दर्शकों ने उनकी खूब तारीफें की। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब सल्लू भाई ने फिल्म में कैमियो किया है। इससे पहले भी कई ऐसी सुपरहिट फिल्में है जिनमें उन्होंने अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से फिल्म को हिट करा दिया। तो आइए आपको सलमान खान की ऐसी फिल्मों के बारे में बताते है जिनमें उन्होंने कैमियो किरदार निभाए है।

Advertisement

1- फिल्म- पठान

किरदार- टाइगर

एक लंबे अरसे के बाद शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में 25 जनवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में शाहरुख और सलमान दोनों की एक साथ नजर आए थे। इसमें सलमान खान ने कैमियो किया था, जिसमें वह टाइगर के किरदार में दिखाई दिए थे। जिससे फिल्म पठान में चार-चांद लग गए थे।

Advertisement

2- फिल्म- सन ऑफ़ सरदार

किरदार- पठान

सलमान खान का नाम बॉलीवुड के सुपरस्टारों की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आता है। फिल्म इंडस्ट्री में उनका दबदबा बना हुआ है। उनकी फ्लॉप से फ्लॉप फिल्म भी करीब 100 करोड़ रूपए की कमाई कर लेती है। फिल्म में सलमान का रोल छोटा हो या बड़ा, वे अपनी छाप छोड़ने में माहिर है। फिल्म सन ऑफ सरदार में भी सलमान कैमियो करते हुए नजर आए थे इसमें वह पठान के किरदार में दिखाई दिए थे।

3- फिल्म-गॉडफ़ादर

किरदार- मासूम भाई

Advertisement

चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ में सलमान कैमियो करते हुए नजर आए थे । लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाओगे कि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए एक भी रूपए फीस चार्ज नहीं की थी। उन्होंने इसमें मासूम भाई का किरदार निभाया था।

4- फिल्म- कुछ कुछ होता है

किरदार- अमन मेहरा

करण जौहर और सलमान खान का याराना काफी पुराना है। वैसे तो सलमान ने करण जौहर (Karan Johar) की किसी फिल्म में बतौर हीरो काम नहीं किया, लेकिन उनकी फिल्मों में कैमियो करते हुए जरूर दिखाई दिए है। सलमान खान, करण की पहली फिल्म कुछ कुछ होता है में कैमियो करते हुए नजर आए थे। उन्होंने सबसे पहले शाहरुख खान की इसी फिल्म में कैमियो कर अपने लाखों फैंस को खुश कर दिया था। इस फिल्म में उन्होंने अमन मेहरा का किरदार निभाया था।

Advertisement

5- फिल्म –सांवरिया

किरदार- इमान

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की डेब्यू फिल्म सांवरिया 2007 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी सल्लू भाई कैमियो करते हुए दिखे थे। इसमें उन्होंने इमान की भूमिका निभाई थी और इसके लिए उन्होंने मेकर्स से कोई फीस चार्ज नहीं की थी।

6- फिल्म- ओम शांति ओम

किरदार- सलमान खान

Advertisement

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के टाइटल ट्रैक में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की थी। सलमान खान भी इस गाने में कैमियो करते नजर आए थे।

7- फिल्म- तीस मार खान

किरदार- डांसर

अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘तीस मार खान’ भले ही सिल्वर स्क्रीन पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। लेकिन इस फिल्म के एक गाने में सलमान खान की एंट्री ने दर्शकों के दिल को जीत लिया था। आपको बता दें, कि इस फिल्म के गाने के लिए उन्होंने फीस चार्ज नहीं की थी।

Advertisement

8- फिल्म-अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी

किरदार- सलमान खान

कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ में भी सलमान खान कैमियो करते हुए दिखाई दिए थे। इसके लिए भी दबंग खान ने को फीस चार्ज नहीं की थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button