ब्रह्मास्त्र की सफलता के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक रोमांटिक कॉमेडी में करेंगे अभिनय
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है। आपको बता दे कि फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर बायकॉट ट्रैंड भी काफी चला,लेकिन फिल्म पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया की केमिस्ट्री आई पसंद
ये तो बंता है, कि ब्रह्मास्त्र की सफलता ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को उत्साहित किया है। क्योंकि उन्होंने इस फिल्म पर पूरे 5 सालों तक काम किया और परिणाम भी उनके पक्ष में है।फिल्म में दर्शकों को रणबीर और आलिया भट्ट की केमिस्ट्री बेहद पसंद आ रही है। वही कुछ लोग ऐसे भी है जो कि फिल्म में मिसेज कपूर की भूमिका से खुश नहीं है। बरहाल, एक अच्छी खबर यह है कि यह जोड़ी एक और फिल्म में दिखने वाली है और इस बार यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है।
#Brahmastra a good, enjoyable watch. It's not path breaking but made with sincerity (except some dialogues and action in climax). I liked the fact that it's a love story that happens to be of the superhero genre. There is a palpable chemistry between Ranbir and Alia.
Advertisement— Ajitesh (@ajiteshleo) September 9, 2022
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में दिखेगी जोड़ी
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर और आलिया फिल्म के रिलीज होने का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। क्योंकि वे दोनों यह देखना चाहते थे कि दर्शकों की फिल्म को लेकर कैसी प्रतिक्रिया सामने आएंगी। और अब रिलीज होने के बाद फिल्म पर भारी प्रतिक्रिया को देखते हुए युगल आश्वस्त है। कि उन्हें पूरे दिल से स्वीकार करते है। इससे पहले भी रणबीर और आलिया को कई फिल्में ऑफर की गई थी, लेकिन उन्होंने उनमें से किसी को भी स्वीकार नहीं किया। हालांकि, वह एक साथ रोमांटिक कॉमेडी करने में बहुत रूचि रखते है और अब ब्रह्मास्त्र की सफलता के साथ वे सभी प्रस्तावों के लिए खुले है और सर्वश्रेष्ठ को चुनते है।
Brahmastra success effect: Alia Bhatt and Ranbir Kapoor to now star in a romantic comedy together?
#AliaBhatt #Brahmastra #EntertainmentNews #GalGadot #LuvRanjan
https://t.co/XWwuonuPij— Bollywood Life (@bollywood_life) September 14, 2022
फिल्म में शिव और ईशा के रूप में रणबीर और आलिया की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। और वे इस जोड़ी के लिए और अधिक शैलियों का पता लगाने का इंतजार नहीं कर सकते है। अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले रणबीर और आलिया जल्दी ही अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने जा रहे है और आलिया जब तक बच्चे को जन्म नहीं देती तब तक वे कोई भी प्रोजेक्ट नहीं चुनेंगी। जिसमें उन्होंने अपनी सभी प्रतिबद्धताओं को पूरा करा है और वह मातृत्व को अपनाने के इस चरण का भरपूर आनंद लेना चाहती है।
alia is so in love with ranbir she was blushing throughout the interview & the way she expressed about their love can't wait to see their chemistry in brahmastra. they are already one of the most loved and celebrated couples in india♥️🧿#Brahmastra | #AliaBhatt | #RanbirKapoor pic.twitter.com/zk65H3KlK0
— simp (@jhonkahawaka) June 11, 2022
Advertisement
वर्कफ्रंट पर आलिया और रणबीर कपूर
अगर बात की जाए वर्कफ्रंट की, तो आलिया को रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ रॉकी और रानी की प्री कहानी की रिलीज होने का इंतजार है। वह गैल गैडोट के साथ अपने हॉलीवुड डेब्यू ‘हार्ट ऑफ स्टोन्स’ के लिए पूरी तरह से तैयार है। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ नजर आएंगे। रश्मिका मंदाना के साथ वह संदीप बांगा (Sandeep Reddy Vanga) की ‘एनिमल’ में भी नेगेटिव किरदार करते नजर आएंगे।