EntertainmentFeature

वेब सीरीज़ ‘फर्जी’ का ‘द फैमिली मैन’ से लिंक है, जाने इससे जुड़ी 5 हैरान करने वाली बातें

हाल ही में प्राइम वीडियोज पर वेब सीरीज़ ‘फर्जी’ को रिलीज किया गया है। जिसके लेकर काफी बज़ बन रहा है, क्योंकि यह सीरीज शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की ओटीटी डेब्यू है। इसके साथ ही इस सीरीज़ में कुछ और भी खास है, जो दर्शकों की नजरों से नहीं बच पाया या फिर शायद मेकर्स ने जानबूझकर वह सीन्स डाले है ?

Advertisement

10 फरवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज़ ‘फर्जी’ राज और डीके के द्वारा बनाई एक क्राइम थ्रिलर है। इस सीरीज में शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, राशि खन्ना, के के मेनन और ज़ाकिर हुसैन जैसे कलाकरों ने मुख्य भूमिका निभाई है। पिछले साल शाहिद की फ़िल्म ‘जर्सी’ रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने कुछ ख़ास पसंद नहीं किया था,लेकिन अब शाहिद इस सीरीज़ के साथ पूरी तैयार करके वापस लौटे हैं।

इस सीरीज़ के साथ शाहिद ने यह साबित कर दिया, कि अभी भी उनकी एक्टिंग ज़बरदस्त है। इसके अलावा आजकल बॉलीवुड में ‘यूनिवर्स’ का ट्रेंड भी चलने लगा है। जहां अयान मुखर्जी का ‘एस्ट्रावर्स’ और रोहित शेट्टी का ‘कोप वर्स’ वैसे ही राज और डीके ने भी दो सीरीज को जोड़कर अपना एक यूनिवर्स तैयार किया है।

Advertisement

1- क्या ‘द फ़ैमिली मैन’ और ‘फर्ज़ी’ का कोई लिंक है?

राज और डीके (Raj & DK) ने वेब सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ को मिलकर बनाया है, लेकिन दर्शकों ने नोटिस किया कि इस सीरीज़ के कुछ तार राज और डीके की बनाई गई वेब सीरीज़ ‘द फ़ैमिली मैन’ से भी जुड़े हैं। जिसका अंदाज़ा आपको सीरीज़ के कुछ सीन्स देखने के बाद ही लग जाएगा।

2- “द फ़ैमिली मैन ” के मिलिंद हिंदुजा का लिंक!

वेब सीरीज़ ‘द फ़ैमिली मैन’ में सनी हिंदुजा ने मिलिंद हिंदुजा की भूमिका निभाई थी, लेकिन कुछ एपिसोड के बाद ही मिलिंद की मौत हो गई। लेकिन वेब सीरीज़ फर्जी में जब शाहिद और भुवन साथ में बैठे थे। तो मेकर्स ने बेहद ही शानदार अंदाज में इस सीरीज में मिलिंद हिंदुजा का जिक्र किया था।

3- माइकल ने ‘श्रीकांत’ के बारे में पूछा!

वेब सीरीज़ ‘फर्जी’ में ऐसी कई चीज़ें दिखाई गई हैं, जो वेब सीरीज़ ‘द फ़ैमिली मैन’ से काफ़ी मिलती है। जिसमें से एक है कि माइकल यानी विजय सेतुपति दो लोगों से श्रीकांत यानी मनोज बाजपेयी के बारे में बाते कर रहे थे। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि वे दोनों ‘द फैमिली मैन’ में नजर आ चुके है।

Advertisement

4- आपको ‘द फ़ैमिली मैन’ के चेल्लम सर याद है?

वेब सीरीज़ ‘द फ़ैमिली मैन’ में एक किरदार “चेल्लम सर” के नाम से था। जिनके पास मिशन से संबंधित अहम जानकारी होती है। यह किरदार उदयभानु महेश्वरन ने बहुत ही अच्छे से निभाया था, लेकिन चेल्लम सर वेब सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ में भी नजर आए दिए थे। यह राज और डीके हमें कौन-से यूनिवर्स में फंसा रहे हैं यार।

5- विजय सेतुपति (माइकल) ने किया श्रीकांत को फोन?

एक दृश्य में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi ) यानि माइकल ‘द फ़ैमिली मैन’ के श्रीकांत को कॉल करते है और उसके परिवार के बारे में पूछते है। हैरानी तो तब होती है जब कॉल पर सामने से बिल्कुल मनोज वाजपेयी जैसी आवाज़ आती है। इसका अर्थ यह हो सकता है कि ‘द फ़ैमिली मैन 3’ में माइकल और श्रीकांत साथ दिखाई दे सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button