4 बॉलीवुड स्टार्स, जिनको शादीशुदा सेलेब्स पर आया क्रश

इन दिनों फिल्म निर्माता करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण चर्चाओं का विषय बना हुआ है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ इस शो में आए थे। इस दौरान जब उनसे यह पूछा गया था कि आपको रणबीर सिंह की क्या चीज़ पसंद है ? तो उनके मुंह से इसका जवाब सुनकर सभी लोग हैरान रह थे। क्यों इस सवाल के जवाब में उन्होंने रणबीर सिंह की पत्नी दीपिका का नाम लिया था। टाइगर श्रॉफ ने कहा, कि वह बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड है। हालांकि एक अकेले टाइगर श्रॉफ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में कई और भी स्टार्स है जिनको शादीशुदा सेलेब्स पसंद है। तो आइए आपको ऐसे 4 और स्टार्स के बारे में बताते है जिनको शादीशुदा सेलेब्स पर क्रश आया है।
1- उर्फी जावेद
उर्फी जावेद एक प्रसिद्ध टीवी एक्ट्रेस है उन्होंने भैया की दुल्हनिया में अनी की, मेरी दुर्गा में आरती, बेपनाह में बेला की, और ALT पर फेमस पंच बीट सीजन 2 में मीरा की भूमिका निभाई। बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेन्स और बेबाक बयानों के लिए काफी मशहूर हैं और वह अपने दिये गए उस बयान के बाद सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने शाहिद कपूर को अपना क्रश बताया था।
2- परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के प्रति परिणीती चोपड़ा की फिलिंग जगजाहिर है। कुछ समय पहले ही एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने भरी महफिल में सैफ के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। हालांकि उन्होंने जब करीना कपूर से इसके बारे में बात की, तो करीना काफी खुश हुई थी। कि परिणीति सैफ को डायमर करती है। बता दे कि परिणीति एक्टिंग के साथ सिंगिंग का भी शौक रखती है। वह एक ट्रेंड क्लासिकल गायक हैं। उन्होंने फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ से बॉलीवुड में अपनी सिंगिंग की शुरूआत की थी।
3- कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन अपने फीमेल फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन बहुत कम लोगों यह पता होगी की उनका दिल बॉलीवुड बेबो यानि करीना कपूर (Kareena Kapoor) के लिए धड़कता है और उन्होंने मुंबई मिरर से बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया था। कि मुझे करीना पर हमेशा ही क्रश रहा है।
4- रणबीर कपूर
बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय यानि रणबीर कपूर ने कुछ महीनों पहले अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की हैं और अब जल्द ही इस खूबसूरत जोड़े के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं। हालाँकि एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने यह कहा था कि मुझे माधुरी दीक्षित पर क्रश रहा हैं. रणबीर ने खुलासा करते हुए कहा,कि उन्हें माधुरी की स्माइल, डांस मूव्स और उनकी एक्टिंग बहुत पसंद है। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर ने बताया कि पहली बार उनका दिल तब टूटा जब माधुरी दीक्षित ने शादी की थी। आपको बता दे कि माधुरी के साथ उनको ये जवानी है दीवानी में घागरा गाने में डांस करने का मौका मिला था और ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था।