पहले आर माधवन को ऑफर की गई थी फिल्म ‘गजनी’ , इस वजह से फिल्म को करने से किया था इंकार

आर माधवन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के कारण काफी सुर्ख़ियों में हैं। उनकी यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी कलेक्शन भी बटोर रही हैं। आर माधवन ने साउथ के सुपरस्टार सूर्या से इन्स्टाग्राम पर लाइव बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म ‘गजनी’ पहले उनको ऑफर हुई थी।
आर माधवन को पहले मिला था फिल्म ‘गजनी’ का ऑफर
डायरेक्टर एआर मुरूगादॉस ने अभिनेता सूर्या के साथ साल 2005 में साउथ की फिल्म ‘गजनी’ बनाई थी। और फिर डायरेक्टर एआर मुरूगादॉस ने ही साल 2008 में सुपरस्टार आमिर खान के साथ इसक हिंदी वर्जन बनाया था। इस फिल्म में एक शॉर्ट दर्म मैमोरी लॉस का मरीज है। जो अपनी गर्लफ्रेंड की मौत का बदला लेता है। और लोगों को मौत के घाट उतार देता है। इस फिल्म में सूर्या ने दमदार एक्टिंग की था। और यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई
फिल्म ‘गजनी’ के बारे में बताते हुए आर माधवन ने कहा, कि मेरे पास ‘गजनी’ नाम की एक फिल्म का ऑफर आया था। लेकिन मुझे उस फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई तो मैंने मुरुगादॉस सर को कहा, कि मुझे फिल्म का सेकेंड पार्ट पसंद नहीं आया है। इसके बाद ये फिल्म आपके पास आई । लेकिन जब मैंने देखा कि फिल्म गजनी हिट हुई और उसके खूब चर्चे हो रहे है । तो मुझे लगा कि यह फिल्म सहीं इंसान के हाथों में गई है।
आर माधवन ने आगे सूर्या की प्रशंसा करते हुए कहा, कि मैंने ये भी देखा कि आपने फिल्म के लिए कितनी मेहनत की थी। जैसे कि वो सिक्स पैक्स, तब मैंने सोचा कि अगर मैं आपकी जगह होता तो ऐसा कर पाता या नहीं। आज भी मुझे याद है कि जब आपने मुझे बताया था, कि एक हफ्ते तक आपने नमक नहीं खाया था। वहीं पल था मैंने जब खुद के करियर की च्वॉइस पर सवाल किये थे। मेरा यह मानना है कि मैं अपने करियर के साथ न्याय नहीं कर रहा । फिर मैंने आपकी दी सलाह को मानना शुरू कर दिया । जिसके बाद मैं आपको एक उदाहरण की तरह लेने लगा।