5 बॉलीवुड फ़िल्में जिनमें आर माधवन ने अपने अलग-अलग किरदारों से फैंस को किया प्रभावित
इसी साल 1 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ लोगों को खूब पसंद आ रही है, साथ ही एक्टर आर. माधवन (R Madhavan) की एक्टिंग से लोग एक बार फिर दीवाने हो रहे है। बता दें कि यह फिल्म इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन की बायोपिक है। इस फिल्म में नंबी नारायणन की भूमिका में माधवन नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिए एक्टर ने निर्देशन में भी हाथ आजमा है।
इस फिल्म में अपने रोल के लिए माधवन ने काफी मेहनत की है। इसके लिए लगातार 18 घंटों तक उनका मेकओवर किया जाता था। नंबी नारायणन के रोल में फिट बैठने के लिए अपना लुक बदलने से लेकर वजन तक बढ़ाया है। वैसे, ऐसा पहली बार नहीं है कि जब माधवन ने अपने किरदार के लिए मेहनत की है।
माधवन अपने हर रोल के लिए शिद्दत से जुटे नजर आते हैं। माधवन फिल्मों से लेकर ओटीटी तक कई तरह की रोल में नजर आ चुके हैं। आइये जानते है उनके कुछ किरदारों के बारे में –
इन 5 फिल्मों में आर माधवन अलग अंदाज में आये नजर
1. रहना है तेरे दिल में आर माधवन का किरदार भी सराहा जाता है
एक्टर माधवन ने साल 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में माधवन के साथ एक्ट्रेस दिया मिर्जा नज़र आई थी। इसके आलावा इस फिल्म में एक्टर सैफ अली खान भी नजर आए थे। बता दें, यह फिल्म तमिल फिल्म ‘मिन्नले’ की रीमेक है।
फिल्म रिलीज होने के बाद कुछ खासा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं किया था, लेकिन टेलीविजन जब यह फिल्म आने शुरू हुई इसके बाद इस फिल्म ने रोमांटिक सिनेमा में कल्ट फिल्म का दर्जा हासिल हुआ। इस फिल्म में माधवन ने माधव शास्त्री यानी मैडी नाम के लड़के का रोल निभाया था। इस फिल्म के गानें सुपरहिट रहे थे।
2. युवा एजहुथु
साल 2004 के पहले मावधन की इमेज दर्शकों के बीच चॉकलेट बॉय की रही, लेकिन साल 2004 में मावधन ने बिल्कुल अलग भूमिका अदा करने का जोखिम लिया। युवा एजहुथु फिल्म में उन्होंने एक एब्यूजिव हसबैंड का रोल अदा किया। उन्होंने इस तरह का किरदार निभाया कि कोई भी उससे नफरत कर बैठे।
3. गुरु
साल 2007 में मणिरत्नम के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुरु’ में श्याम सक्सेना के किरदार में आर माधवन नजर आए थे। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या रॉय, और मिथुन चक्रवर्ती जैसे सेलब्स भी नजर आए थे। इस फिल्म में माधवन का किरदार काफी अहम था और माधवन इस फिल्म में विद्या बालन के साथ रोमांस करते नजर आए थे। इस फिल्म को 2007 के कान फिल्म फेस्टिवल में भी जगह मिली थी।
4. 3 इडियट्स में आर माधवन का किरदार काफी पसंद किया गया था
साल 2009 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में एक्टर आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी के साथ अन्य बॉलीवुड स्टार्स फिल्म में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस के साथ एशियाई बाजार में भी तगड़ी कमाई की। इस फिल्म में फरहान कुरैशी के किरदार में आर. माधवन ने अपनी अलग पहचान बनाई। माधवन को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।
5. तनु वेड्स मनु / तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
साल 2011 में आई ‘तनु वेड्स मनु’ और 2015 में आए इसके सीक्वल ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में आर. माधवन ने मनोज शर्मा के किरदार से दर्शकों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ी। कंगना रनौत, आर माधवन के अलावा जिम्मी शेरगिल, स्वरा भास्कर और दीपक डोबरियाल जैसे फ़िल्मी सितारे इस फिल्म में नजर आए।