EntertainmentFeature

भारत के 10 खूबसूरत किले, जहां कई आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्मों की हो चुकी है शूटिंग

भारत खूबसूरत महलों और किलों का घर माना जाता है जो समय की कसौटी पर एकदम खरे उतरे है। ये स्थान देश की ऐतिहासिक घटनाओं की हिस्सा भी रहे है। जिनमें से कुछ संरचनाएं पॉप संस्कृति में एक महत्वपूर्ण तत्व के रूप में काम करती है। भारत में आज भी कई ऐसे किले है जो बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद है।

Advertisement

जब भी बॉलीवुड फिल्मों को देखते होंगे तोआपको हमेशा यही लगता होगा कि ये सभी फिल्में विदेशों में शूट हो रही है। लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फिल्में भारतीय लोकेशन पर ही फिल्माई गई है। तो आइए आज हम आपको भारत के  इन खूबसूरत महलों और किलों के बारे में बताते है जहां कई आइकॉनिक बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

1- जयगढ़ क़िला 

जयपुर में जयगढ़ का किला एक प्रसिद्ध टूरिस्ट प्वाइंट है। 2002 में रिलीज हुई फिल्म हमराज का क्लाइमेक्स सीन यहां शूट किया गया था। इसके अलावा फिल्म अजनबी समेत कई फिल्मों की शूटिंग यहां पर हो चुकी है।

Advertisement

2- नाहरगढ़ क़िला

जयपुर के नाहरगढ़ किले में सैलानी सबसे अधिक फोटो खिंचवाके है। इस स्थान को भी कई बॉलीवुड फिल्मों और विज्ञापनों के शूट के लिए इस्तेमाल किया गया है। यहां पर रंग दे बसंती और शुद्ध देसी रोमांस जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस किले को पहली फिल्म में एक ऐसे स्थान के रूप में दिखाया गया है जहां पर छात्र अपने विचारों का एक्सप्लोर करते है तो वहीं दूसरी फिल्म में यह जगह रोमांस करने का एक स्पॉट दर्शाया गया

3- आमेर का क़िला

आमेर का किला भारत के उन किलों में से एक है। जहां पर पिछले कई सालों से फिल्मों की शूटिंग की जा रही है। आइकॉनिक फिल्म मुगल-ए-आजम के गाने जब प्यार किया तो डरना क्या से लेकर फिल्म जोधा अकबर के गाने जश्न-ए-बहारा तक , कई फिल्मों के कई सीन्स की शूटिंग की इस किले में की गई है। साथ ही सोनम कपूर और फवाद खान की फिल्म खूबसूरत का एक सीन भी यही शूट किया गया था।

4- उदय विलास महल 

मशहूर फिल्म ये जवानी है दीवानी को उदय विलास महल में शूट किया गया था। जहां पर अदिति (कल्कि कोचलिन Kalki Koechlin ) और तरन (कुणाल रॉय कपूर) ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। होटल के खूबसूरत पीला और सफेद रंग इसके साथ ही पूल और शानदार झूमर, फिल्म में इसके हर एक कोने को बहुत ही अच्छे तरीके से शूट किया गया था।

Advertisement

5- चौमू महल 

राजस्थान का चौमू महल आज एक आलीशन होटल बन चुका है। जिसमें कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है। फिल्म भूल भुलैया में इसे ही भूतिया घर बनाया था। यहां पर गुलाल और बोल बच्चन जैसी फिल्में भी शूट की जा चुकी है। तीन सौ साल पुराना यह होटल विकेशन के लिए एक प्रसिद्ध स्पॉट में से एक है।

6- चपोरा और अगौडा फ़ोर्ट

दिल चाहता है एक ऐसी फिल्म थी, जिसने मस्ती और मित्रों के साथ ट्रिप का विस्तार किया था। यह फिल्म हमें समुद्र तट और लाइफस्टाइल को एक्सप्लोर करती हुई गोवा की एक ट्रिप पर ले जाती है। यह फिल्म उन फिल्मों में से एक है। जिसने हमें भारत के खूबसूरत किलों में से एक चपोरा और अगौडा फोर्ट की झलक दिखाई।

7-  नारायण निवास महल

नारायण निवास महल जयपुर का एक प्रसिद्ध होटल है।साथ ही यह देश के ख़ूबसूरत बार में से एक ‘बार पलाडियो’ का घर भी है। यह जगह एक घर जैसी अनुभव देती है । यहां जगह भी कई फ़िल्मों की शूटिंग के लिए इस्तेमाल की जा चुकी है। यहां पर पहेली, जुबैदा और बोल बच्चन जैसी फिल्मों की शूटिंग हुई थी।

Advertisement

8- दोराहा क़िला

लुधियाना शहर में एक छोटी सी संरचना दोराहा  किला है। यह पर फिल्म रंग दे बसंती का एक सीन शूट किया गया था इसीलिए इसे RDB किला भी कहा जाता है। और यही वह जगह है जहां पर आइकॉनिक जेट उड़ाने के लिए सीक्वेंस शूट किया गया था ।जब फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौर (आर माधवन R. Madhavan), सोनिया (सोहा अली ख़ान) को प्रपोज़ करते हैं.

9- मंडावा हवेली

मंडावा हवेली बॉलीवुड फिल्मों को शूट करने के लिए एक बहुत ही पॉपुलर डेस्टिनेशन है। इसकी गलियां ‘जब वी मेट‘ और ‘पीके‘ जैसी फिल्मों में दिखाई गई हैं। इसके अलावा ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ का गाना ‘क्यूटी पाई‘ यहीं पर शूट किया गया था।

10- लक्ष्मी निवास महल 

लक्ष्मी निवास महल बीकानेर में एक बेहद ही खूबसूरत हेरिटेज जगहों में से है। यह महल अपनी भव्यता के चलते फिल्म खूबसूरत में राजकुमार विक्रम सिंह राठौर (फवाद खान) के घर के रूप में दिखाया गया था। यह वहीं महल है जहां पर विक्रम और मिली के बीच रोमांस हुआ था और कहानी में यह एक अहम भूमिका निभाता है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button