टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक वीडियो सामने आ रहा है. ये उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो है, जो धोनी ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में ग्यारवीं बार हराने के बाद किया था.
उस वीडियो में धोनी ये साफ तौर पर बोलते नजर आ रहे हैं कि हम अपने इस रिकॉर्ड पर गर्व कर सकते हैं, पर हमें ये भी समझना होगा कि कभी ना कभी ऐसा मौका आएगा, जहां भारत पाकिस्तान से हारेगा. चाहे वो आज हो, 10 साल के बाद हो या 50 साल के बाद हो, पर ऐसा होगा.
पाकिस्तान के हाथो वर्ल्ड कप में मिली पहली हार के बाद भारत के क्रिकेट फैंस ना सिर्फ दुखी हैं, नाराज भी हैं. ये भारत का ऐसा रिकॉर्ड था, जो लंबे समय से चला आ रहा था. 1992 में भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में खेली थी और इस विश्व कप से पहले सारे मैच भारत ने जीते थे.
धोनी की भविष्यवाणी के बाद भारत ने पाकिस्तान को दी थी एक और शिकस्त
धोनी की उस भविष्यवाणी के बाद भारत ने पाकिस्तान को एक बार और 2019 के विश्व कप में हराया, पर आखिरकार कल के मैच में धोनी की वो भविष्यवाणी सच साबित हो गई. भारत कल के विश्व कप मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार गया.
Some words said by ms dhoni back in 2016 #INDvPAK #PakVsInd pic.twitter.com/UA0s2TSd32
— Harsh Malhotra (@hmcric45) October 24, 2021
Advertisement
भारत के क्रिकेट प्रेमियों के बीच कल के हार को लेकर काफी निराशा है. भारत और पाकिस्तान आपस में द्विपक्षीय श्रृंखलाएं बहुत कम खेलते हैं, इसलिए इन दोनों टीमों के बीच होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के मैचों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और ये मैच हारने का दोनों ही देश के क्रिकेट प्रेमियों को खासा अफसोस होता है.
हालांकि टी 20 विश्व कप 2021 में ऐसा हो सकता है कि भारत और पाकिस्तान एक बार और आमने सामने आएं. अगर ये दोनों टीमें अपने ग्रुप से सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाती हैं, तो ऐसा संभव है कि सेमी फाइनल मैच जीत कर ये दोनों टीमें एक बार फिर से फाइनल में एक दूसरे के आमने सामने आ जाएं.
पर ऐसा होने के लिए भारत को यहां से विश्व स्तर का खेल दिखाना होगा और अपने सारे मैच जीतने होंगे. भारतीय टीम के अंदर ऐसा करने की क्षमता है, पर टीम को अपनी क्षमता को प्रदर्शन में परिवर्तित करना होगा.