Social

“यूट्यूब पर सुनता रहता हूं एम एस धोनी की बातें,” बोले अफ़ग़ानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहज़ाद

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी का फैन कौन नहीं है? कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई मौकों पर धोनी से प्रेरित होने की बात कही है और उन्हीं में से एक हैं अफ़ग़ानिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहज़ाद.

Advertisement

मोहम्मद  शहज़ाद अपने करियर की शुरुआत से ही धोनी के कायल रहे हैं और जब पहली बार अफ़ग़ानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ खेली थी तो शहज़ाद ने धोनी के सामने ही धोनी का ट्रेडमार्क हेलीकाप्टर शॉट खेल कर दिखाया था, जो काफी चर्चित हुआ था.

हाल ही में क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो से बातचीत करते हुए शहज़ाद ने ये खुलासा किया कि वो अक्सर यूट्यूब पर धोनी की विकेट के पीछे से कही हुई बातें सुनते रहते हैं. धोनी लम्बे समय तक भारतीय टीम के कप्तान रहे और वो अभी भी सीएसके की कप्तानी करते हैं और कप्तानी करते हुए वो हमेशा विकेट के पीछे से अपने गेंदबाजों को बताते रहते हैं कि किस बल्लेबाज को कहां गेंद डालनी है.

Advertisement

गेंदबाजों को नसीहत देने का एम एस धोनी का अंदाज होता है रोचक

कई मौकों पर एम एस धोनी का अपने गेंदबाजों को नसीहत देने का अंदाज काफी रोचक होता है और स्टंप माइक्रोफोन के माध्यम से उसे बड़े आराम से मैचों के दौरान सुना जा सकता है. शहज़ाद को भी स्टंप के पीछे से धोनी की बातें सुनने का शौक है.

शहज़ाद ने ये भी खुलासा किया कि धोनी के बड़े फैन होने की वजह से उनके साथी अफ़ग़ान खिलाड़ी उन्हें भी एम एस या माही कह कर बुलाते हैं. गौरतलब है कि धोनी को भी उनके परिवार के लोग और साथी भारतीय खिलाड़ी माही कह कर बुलाते हैं.

क्रिकइंफो के साथ रोचक प्रश्न-उत्तर के क्रम ने शहज़ाद ने हालांकि इस बात को स्वीकार किया कि वो धोनी की तरह कूल नहीं हैं. शहज़ाद ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, “धोनी कूल है, हम तो आग हैं आग”.

Advertisement

शहज़ाद ने उस इंटरव्यू के दौरान एक और प्रश्न का रोचक उत्तर दिया. जब उनसे पूछा गया कि विकेटकीपिंग करते हुए राशिद खान को पढ़ना ज्यादा मुश्किल है या मुजीब उर रहमान को तो उन्होंने कहा “किसी को भी नहीं. दोनों को ही पढ़ना आसान है”.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button