SocialTechnologyTrending

केरल के एनआरआई ने ऑर्डर किया आईफोन 12, अमेजन ने भेज दी साबुन की टिकिया

अगर आप किसी ई कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से आईफोन 12 ऑर्डर करें और बदले में सेलर आपको एक साबुन की टिकिया और पांच रुपए का सिक्का भेज दे, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? जी हां, बिल्कुल ऐसा ही हुआ है केरल के एक एनआरआई नूरूल अमीन के साथ.

Advertisement

नूरूल ने 70,000 रुपए की कीमत वाला आईफोन 12 अमेजन पर ऑर्डर किया था और जब उन्हें अमेजन की तरफ से पार्सल मिला तो अच्छी बात ये थी कि उन्होंने पार्सल को अनबॉक्स करते हुए उसका वीडियो बना लिया था. आज कल ई कॉमर्स से खरीदारी करते हुए हो रही धोखाधड़ी की घटनाओं के मद्देनजर किसी भी बड़ी कीमत के सामान को अनबॉक्स करते हुए उसका वीडियो बनाना फायदेमंद रहता है.

भाग्यवश नूरूल को आईफोन 12 के लिए भुगतान किए गए पैसे मिल गए वापस

वीडियो को अनबॉक्स करने पर जैसे ही नूरूल ने ये पाया कि वीडियो में आईफोन 12 की जगह साबुन की टिकिया है, उन्होंने फौरन ही अमेजन के कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क किया और भाग्यवश, सारे डिटेल्स जानने के बाद अमेजन की तरफ से उन्हें उनके पैसों का वापस भुगतान कर दिया गया.

Advertisement

नूरूल ने अमेजन के कस्टमर केयर से संपर्क करने के बाद पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस की जांच से ये पता चला कि जिस फोन को नूरूल द्वारा ऑर्डर किया गया था, उस फोन के आईएमईआई नंबर वाला एक फोन झारखंड में एक शख्स द्वारा पहले से ही इस्तेमाल किया जा रहा है.

अमेजन ने अपनी जांच में ये पाया कि जिस फोन को नूरूल ने ऑर्डर किया था, वो फोन आउट ऑफ स्टॉक जा चुका था और उस आईएमईआई के नंबर वाला फोन पहले ही झारखंड में किसी को बेचा जा चुका था. हालांकि ये फिर भी एक चौंकाने वाला मसला है कि अगर फोन आउट ऑफ स्टॉक जा चुका था, तो नूरूल को साबुन की टिकिया के साथ 5 रुपए का सिक्का कैसे भेज दिया गया.

Advertisement
Advertisement
Back to top button