खेल रत्न अवार्ड मिलने पर मिथाली राज की “रील मिथाली राज” तापसी पन्नू ने की तारीफ, कहा उनके ऊपर बननी चाहिए एक पूरी सीरीज

भारतीय महिला एकदिवसीय टीम की कप्तान मिथाली राज कल पहली ऐसी महिला क्रिकेटर बनीं जिन्हे खेल रत्न अवार्ड से नवाजा गया. खेल रत्न अवार्ड भारत में खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे उच्च कोटि का अवार्ड है और मिथाली से पहले चार पुरुष क्रिकेटरों, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा, को इस अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
मिथाली को इस अवार्ड के मिलने के बाद कई लोगों ने सुभकामनाएं दी और उनमे से एक “रील मिथाली राज” यानी कि तापसी पन्नू भी थी. तापसी दरअसल मिथाली राज की ज़िन्दगी और उनके क्रिकेट करियर पर बनने वाली फिल्म “शाबाश मिथु” में मुख्य किरदार निभा रहीं हैं.
जब मिथाली राज को खेल रत्न अवार्ड से नवाजा जाने वाला था, उससे पहले उनके करियर की उपलब्धियों के बारे में बताया गया और तापसी ने ट्वीट कर कहा कि मिथाली की उपलब्धियों को सुन कर ऐसा लगता है कि उनके ऊपर एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सीरीज बननी चाहिए.
Just by hearing this exhaustingly long introduction of her accolades I feel she actually deserve a series made on her n not just a film 😁 so so inspiring @M_Raj03 👏🏾👏🏾👏🏾👏🏾👏🏾#WomanInBlue 🙏🏽 #KhelRatnaAward pic.twitter.com/PszJZXKbIi
— taapsee pannu (@taapsee) November 13, 2021
2005 से अब तक भारतीय एकदिवसीय टीम की कप्तानी कर रही हैं मिथाली राज
मिथाली ने पहली बार 2005 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी और वो आज भी २ फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तान हैं. मिथाली की कप्तानी में भारतीय महिला टीम 50 ओवर फॉर्मेट के पिछले विश्व कप में फाइनल तक पहुंची थी और एक समय फाइनल जीतने के बहुत करीब नजर आ रही थी.
मिथाली ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनिया में एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज है और भारत की कई महिला क्रिकेटरों की प्रेरणा की श्रोत हैं. मिथाली से पहले मोहम्मद अज़हरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर और भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के करियर पर फिल्में बनाई गई हैं और वो सभी फिल्में खासी सफल रही हैं.
भारतीय महिला क्रिकेट में रुचि रखने वाले लोग जरूर मिथाली राज पर बन रही फिल्म “शाबाश मिथु” के रिलीज होने का भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे होंगे और तापसी पन्नू भी ये उम्मीद कर रही होंगी कि इतनी बड़ी क्रिकेटर को पर्दे पर उतारने के लिए उन्होंने जो मेहनत की है, वो मेहनत रंग लाए.
8 ki thi jab kisi ne ek Sapna dikhaya tha, ki ek din ayega jab Cricket sirf gentleman’s game nahi hoga. Humaari bhi ek team hogi, ek pehchaan hogi..
“Women in Blue”
Aa rahe hai hum,Jald hi#ShabaashMithu
ITS A FILM WRAP!
Get ready to cheer for the World Cup 2022! #WomenInBlue pic.twitter.com/PTAumMJK3n— taapsee pannu (@taapsee) November 9, 2021