अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप लॉन्च करने वाले हैं नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रूथ सोशल”

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ट्विटर और फेसबुक की तर्ज पर एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाले हैं, जिसका नाम “ट्रूथ सोशल” होगा. अमेरिकी चुनावों के दौरान गलत इंफॉर्मेशन फैलाने का इल्ज़ाम लगाकर डॉनल्ड ट्रंप को ट्विटर और फेसबुक, दोनों ने अपने प्लेटफॉर्म से हमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया था.
ट्रूथ सोशल के लॉन्च की जानकारी देते हुए डॉनल्ड ट्रंप ने बताया कि हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहां तालिबान को ट्विटर पर अपना अकाउंट बना कर अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की आजादी है, पर अमेरिका के एक पूर्व राष्ट्रपति को इस बात की आजादी नहीं है.
डॉनल्ड ट्रंप ट्विटर और फेसबुक जैसी बिग टेक कंपनियों को देना चाहते हैं चुनौती
ट्रंप के मुताबिक, ट्विटर और फेसबुक जैसी बिग टेक कंपनियों को चुनौती देने और उनके एकाधिकार को खत्म किए जाने की जरूरत है और उसी उद्देश्य के साथ ट्रूथ सोशल को लॉन्च किया जाएगा.
डॉनल्ड ट्रंप ने अपने चाहने वालों को ये भी कहा कि अगर वो उनके विचार जानना चाहते हैं, तो वो ट्रूथ सोशल पर उनके विचारों को पढ़ सकते हैं, क्योंकि वो विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार वहां साझा करते रहेंगे. खबरों के मुताबिक, ट्रूथ सोशल 2022 के पहले क्वार्टर से लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगी.
डॉनल्ड ट्रंप चार साल अमेरिका के राष्ट्रपति रहने के बाद पिछले साल जो बाइडेन के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव हार गए. चुनाव परिणाम आने के बाद भी ट्रंप बार बार ये कहते रहे कि चुनाव में धांधली हुई है और चुनाव जो बाइडेन ने नहीं, बल्कि उन्होंने जीता है.
ट्रंप चुनाव परिणामों को चुनौती देने अमेरिकी अदालतों में भी गए, पर आखिरकार उन्हें अमेरिकी जनता के मतों का आदर करते हुए अपना पद छोड़ना पड़ा और जो बाइडेन ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
जो बाइडेन के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप कई मुद्दों पर उनसे असहमत रहे हैं, जिसमें एक तालिबान का मुद्दा भी है. जिस तरह अमेरिकी सैनिकों को बाइडेन ने अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकाल लिया और तालिबान को अफ़ग़ानिस्तान के ऊपर आराम से कब्जा करने का मौका मिल गया, ट्रंप इस बात को लेकर खासे नाराज थे और उन्होंने अपनी नाराजगी एक लिखित वक्तव्य के माध्यम से अमेरिकी जनता से साझा भी किया था.