SportsTrending

ट्विटर पर शिखा पांडेय की “शताब्दी की महानतम बॉल” की हुई जमकर तारीफ

शिखा पांडेय द्वारा एलाइसा हीली को डाली गई गेंद, जोकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे महिला टी 20 मैच के दौरान डाली गई थी, उसकी सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर लोग काफी चर्चाएं कर रहे हैं और कुछ लोगों ने तो उस गेंद को शताब्दी की सबसे अच्छी गेंद तक करार दे दिया है.

Advertisement

शिखा की उस गेंद की खासियत ये थी कि वो गेंद स्वाभाविक स्विंग से काफी ज्यादा स्विंग हुई और उसका एक बड़ा कारण ये था कि शिखा महिला क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक नहीं हैं. वो एक मध्यम गति की गेंदबाज हैं और वो गेंद को स्विंग करवाने के लिए जिस गति की जरूरत होती है, बिल्कुल उसी गति पर गेंद डालती हैं.

एलाइसा हीली को डाली गई शिखा की वो गेंद हवा में  स्विंग हुई, पर पिच पर गिरने के बाद भी सीम होते हुए अंदर की तरफ आती गई और वो सीम मूवमेंट इतना ज्यादा था कि हीली के पास अपने स्टंप्स को बचाने का कोई मौका नहीं था.

Advertisement

हीली महिला क्रिकेट की सबसे ख़तरनाक बल्लेबाजों में से एक है और एक उस स्तर के बल्लेबाज को अपने ही घर में स्विंग और सीम बॉलिंग से इस तरह छका देना शिखा के लिए गर्व का विषय था. हीली को देख कर ऐसा लगा जैसे उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि जिस लाइन पर वो बॉल गिरी थी, वहां से वो सीम होकर इतनी अंदर आ गई कि उनके लेग स्टंप पर जा लगी.

भारत के मैच हारने के बावजूद शिखा पांडेय की वो बॉल रखी जाएगी याद

भारत हालांकि वो मैच हार गया क्योंकि तलिया मैकग्राथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार पारी खेली और भारत के द्वारा दिए गए 119 रनों के लक्ष्य को पार कर लिया, पर फिर भी भारतीय फैंस इस मैच को शिखा की उस बेहतरीन बॉल के लिए याद रखेंगे जिसने सब को चौंका दिया.

ट्विटर पर शिखा द्वारा डाली गई इस बॉल की तारीफों के पुल बांधे गए और इस बॉल को लेकर कई ट्वीट किए गए. आइए आपको दिखाते हैं उनमें से कुछ ऐसे ट्वीट्स जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया और रीट्वीट किया.

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Related Articles

Back to top button