
शिखा पांडेय द्वारा एलाइसा हीली को डाली गई गेंद, जोकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे महिला टी 20 मैच के दौरान डाली गई थी, उसकी सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर लोग काफी चर्चाएं कर रहे हैं और कुछ लोगों ने तो उस गेंद को शताब्दी की सबसे अच्छी गेंद तक करार दे दिया है.
शिखा की उस गेंद की खासियत ये थी कि वो गेंद स्वाभाविक स्विंग से काफी ज्यादा स्विंग हुई और उसका एक बड़ा कारण ये था कि शिखा महिला क्रिकेट के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक नहीं हैं. वो एक मध्यम गति की गेंदबाज हैं और वो गेंद को स्विंग करवाने के लिए जिस गति की जरूरत होती है, बिल्कुल उसी गति पर गेंद डालती हैं.
एलाइसा हीली को डाली गई शिखा की वो गेंद हवा में स्विंग हुई, पर पिच पर गिरने के बाद भी सीम होते हुए अंदर की तरफ आती गई और वो सीम मूवमेंट इतना ज्यादा था कि हीली के पास अपने स्टंप्स को बचाने का कोई मौका नहीं था.
हीली महिला क्रिकेट की सबसे ख़तरनाक बल्लेबाजों में से एक है और एक उस स्तर के बल्लेबाज को अपने ही घर में स्विंग और सीम बॉलिंग से इस तरह छका देना शिखा के लिए गर्व का विषय था. हीली को देख कर ऐसा लगा जैसे उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि जिस लाइन पर वो बॉल गिरी थी, वहां से वो सीम होकर इतनी अंदर आ गई कि उनके लेग स्टंप पर जा लगी.
भारत के मैच हारने के बावजूद शिखा पांडेय की वो बॉल रखी जाएगी याद
भारत हालांकि वो मैच हार गया क्योंकि तलिया मैकग्राथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार पारी खेली और भारत के द्वारा दिए गए 119 रनों के लक्ष्य को पार कर लिया, पर फिर भी भारतीय फैंस इस मैच को शिखा की उस बेहतरीन बॉल के लिए याद रखेंगे जिसने सब को चौंका दिया.
ट्विटर पर शिखा द्वारा डाली गई इस बॉल की तारीफों के पुल बांधे गए और इस बॉल को लेकर कई ट्वीट किए गए. आइए आपको दिखाते हैं उनमें से कुछ ऐसे ट्वीट्स जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया और रीट्वीट किया.
What a delivery by Shikha Pandey, totally magnificent. pic.twitter.com/h5IcXz0hQV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 9, 2021
THAT IS UNREAL FROM SHIKHA PANDEY 🤯🤯#AUSvIND pic.twitter.com/a5zjBdsxdS
— CricXtasy (@CricXtasy) October 9, 2021
That's magic, Shikha Pandey.pic.twitter.com/PCRxNu4bFg
— Vinayakk (@vinayakkm) October 9, 2021
Are you for real, Shikha Pandey? 🤯
What a ball! #AUSvIND pic.twitter.com/hEtVD9HxVZ
— Lavanya 🎙️🎥👩🏻💻 (@lav_narayanan) October 9, 2021
Advertisement
Very sad + off-putting (to this cricket fan, at least) that none of India's current male cricketers (to my knowledge) have Tweeted about #shikhapandey 's all-time corker of a delivery! https://t.co/Y4CETaKwoi
— Tunku Varadarajan (@tunkuv) October 9, 2021
Advertisement
Shikha Pandey
Bow down to Queen.#CricketTwitter #ShikhaPandey #IPL2022 pic.twitter.com/cl2NEX1wAq— JoeCricket_ | ROHIRAT ERA (@Joecricket_) October 9, 2021
Advertisement
Ball of the century, women's cricket edition! Take a bow Shikha Pandey🙌🏻 #AUSvIND pic.twitter.com/WjaixlkjIp
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 9, 2021
Advertisement