ये है बिग बॉस 16 का सबसे महंगा खिलाड़ी, हर हफ्ते मिलेंगे 12 लाख रुपए

लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन की शानदार शुरुआत 1 अक्टूबर से हो चुकी है। यह एक ऐसा रियलिटी शो है जो शुरुआत से अंत तक चर्चा में बना रहता है, फिर चाहे वो बिग-बॉस के घर के मसले हो या सलमान खान का कंटेस्टेंट पर गुस्सा। लड़ाई और बहस दोनों इस शो का एक अहम हिस्सा है।
बता दें, हर साल की तरह इस साल भी मेकर्स ने बिग बॉस 16 (Big Boss 16) के लिए दमदार कंटेस्टेंट्स को चुना है। इस सीजन में दर्शकों को तमाम बड़े सेलेब्स देखने को मिल रहे है, ऐसे में फैंस के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि आखिर इन कंटेस्टेंट्स को शो में हिस्सा लेने के लिए कितनी रकम दी जाती है? और कौन है सबसे महँगा स्टार? और किसकी फीस सबसे कम है? इस लेख में हम आपको इन सवालों से जुड़े जवाब के साथ-साथ और भी बहुत कुछ बताने वाले हैं।
1.) प्रियंका चाहर चौधरी
टीवी सीरियल उड़ारिया की प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस 16 (Big Boss 16) का हिस्सा बनी है और उनकी हफ्ते की कमाई 5 लाख रुपए बताई जा रही है। आपको बता दें शो उड़ारिया में चाहर को फैंस से काफी प्यार मिला है। इसके साथ-साथ यह देखने वाली बात होगी कि बिग बॉस 16 में चाहर को उतना ही प्यार मिलता है या नहीं?
View this post on Instagram
Advertisement
2.) अंकित गुप्ता
टीवी सीरियल उड़ारिया में प्रियंका चाहर चौधरी के को-स्टार अंकित गुप्ता भी उसे छोड़कर बिग बॉस के घर में आ आए हैं। अंकित गुप्ता एक फेमस सोशल मीडिया सेलिब्रिटी है। यही कारण है कि अंकित गुप्ता के जीतने की अधिक उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन, अभी खेल की शुरुआत है तो यह कहना थोड़ा कठिन है। वहीं यदि अंकित की कमाई की बात करे तो उनकी यहाँ हर हफ्ते की कमाई 5 से 6 लाख है।
AdvertisementView this post on Instagram
3.) निमृत कौर आहलूवालिया
लिस्ट में अगला नाम है, बिग बॉस 16 की पहली कैप्टेन बनी निमृत कौर आहलूवालिया। इन्हें, अधिकतर लोग मेहर और सेहर के किरदार से जानते हैं। निमृत कौर ने इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए एक बड़ी रकम ली है। बताया जा रहा है कि हर हफ्ते उन्हें 7 से 8 लाख रूपये मिलने वाले हैं। जैसा कि हमने बताया फ़िलहाल उन्हें बिग बॉस 16 का पहला कैप्टेन बना दिया गया है। हालांकि, इस टास्क में छोटी सी गलती को लेकर उन्हें डांट भी पड़ चुकी है।
View this post on Instagram
Advertisement
4.) टीना दत्ता
टीना दत्ता, जिन्हें आपने कलर्स के मशहूर शो उतरन में इच्छा के किरदार में देखा था। इस शो में वह रश्मि देसाई के साथ नजर आई थी। और, उन्होंने एक काम वाली बाई की बेटी का किरदार निभाया था। टीना भी बिग बॉस के घर में मोटी रकम पर आयी है। उनकी, हफ्ते की कमाई 8 से 9 लाख के बीच है।
View this post on Instagram
Advertisement
5.) सुंबुल तौकीर खान
इस लिस्ट में दूसरा नाम है सुंबुल तौकीर खान, जिन्होंने धारावाहिक ‘इमली’ से लोकप्रियता हासिल की है। जिसमें उन्होंने इमली का किरदार निभाया था। सुंबुल टीवी सीरियल इमली को छोड़कर बिग बॉस के घर में आयी हैं। यही कारण है कि वो इस सीजन की सबसे ज्यादा महंगी कंटेस्टेंट्स में से एक है। बता दें कि इमली यानि सुंबुल तौकीर खान की एक हफ्ते की फीस 12 लाख रुपए हैं।
AdvertisementView this post on Instagram