सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का हार्ट अटैक से हुई मौत

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। सलमान ने सागर के साथ एक अपनी फोटो का साझा करते हुए दुख जताया है, बता दे कि सागर जिम में वर्क आउट कर रहे थे और तभी वे बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। जिसके बाद उनको मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सागर पांडे ने कई फिल्मों में सलमान के लिए किया बॉडी डबल का रोल
बॉडी डबल्स फिल्म की यूनिट का एक अहम पार्ट होते हैं। ज्यादातर अभिनेताओं ने ना केवल दूर के शॉट्ल बल्कि कुछ स्टंट और एक्शन दृश्यों को शूट करने के लिए अपनी सेवाएं ली है। कई मामलों में वह भी बिल्कुल उन्हीं के जैसे दिखाई देते है। साथ ही इवेंट्स और स्टेज शोज में बहुत आकर्षित होते है। सागर पांडे भी एक ऐसे ही व्यक्ति हुआ करते थे। वे फिल्म बॉडीगार्ड में सलमान (Salman Khan) के बॉडी डबल थे 30 सितंबर को उनका निधन हो गया
Andy Vermaut shares:Salman Khan’s body double Sagar Pandey passes away due to a sudden heart attack: The body doubles form an important part of a film’s unit. Most actors have taken… https://t.co/F1jjgy5AgE Thank you. #AndyVermautLovesBollywoodEntertainment #ThankYouForBollywood pic.twitter.com/do7UFZr81o
Advertisement— Andy Vermaut (@AndyVermaut) September 30, 2022
वर्क आउट करते वक्त सागर पांडे को आया अटैक
बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) के बॉडी डबल प्रशांत वाल्दे ने बॉलीवुड हंगामा को इस खबर की पुष्टि देत हुए कहा, कि सागर जिम में वर्क आउट कर रहे थे और अचानक से वह जमीन पर गिर गए। उसके बाद उनको तुरंत मुंबई के जोगेश्वरी ईस्ट में हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर म्यूनिसिपल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और वहां उन्हें डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। इसके आगे प्रशांत वाल्दे ने कहा, कि मैं उनकी मौत से काफी अचम्भे में हूं। क्योंकि वह पूरी तरह से फिट और स्वस्थ थे। मरने के लिए उनकी उम्र काफी छोटी थी। वे करीब 45 से 50 साल के ही होंगे।
Salman Khan’s body double Sagar Pandey passes away due to a sudden heart attack https://t.co/hD3O0sZzew
— TellyCopter News (@tellycopternews) October 1, 2022
लॉकडाउन के बाद अपनी दुर्दशा का सागर ने किया खुलासा
अप्रैल साल 2020 में एक समाचार चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सागर पांडे ने विशेष रूप से देश में लॉकडाउन के बाद हुई अपनी दुर्दशा के बारे में खुलासा किया था। उन्होंने आह भरी की फिल्म की शूटिंग और कार्यक्रम बंद होने के चलते उनका काम पूरी तरह से खत्म हो गया है। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग से ज्यादा वह स्टेज शो करते थे और वही से कमाते थे।
उसी वीडियो इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह सलमान खान की तरह ही एक योग्य कुंवारे थे और उनके पांच भाई हैं। चूकि सबसे ज्यादा उन्होंने कमाई की, इसलिए उन्होंने ही अपने सभी भाईयों के खर्चों का ख्याल रखा था।इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे और अभिनेता बनने के लिए ही मुंबई आए थे। लेकिन उन्हें अभिनेता के रूप में काम नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने बॉडी डबल बनने का फैसला किया।
Kuch Kuch Hota Hai was the first film in which Sagar Pandey played Salman Khan’s body double. He later worked in several films like Bajrangi Bhaijaan, Tubelight, Dabangg series, etc. In all, he worked in more than 50 films as the superstar’s duplicate https://t.co/nfp30hfi1t
Advertisement— Fenil Seta (@fenil_seta) September 30, 2022
उनकी पहली फिल्म 1998 में रिलीज हुई कुछ-कुछ होता है थी। जिसमें उन्होंने सलमान खान के बॉडी डबल की भूमिका अदा की थी। और फिर उन्होंने 2015 में बजरंगी भाईजान , 2017 में ट्यूबलाइट, 2010 में दबंग, 2012 में दबंग 2, और साल 2019 में दबंग 3 जैसी कई फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वे 50 से ज्यादा फिल्मों में सुपरस्टार के डुप्लीकेट के रूप में भी काम कर चुके थे।