EntertainmentFeatureMovies

सुपरहीरो वाली बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए करोड़ों रुपए

90 के दशक में कई मेगा स्टार्स ऐसे रह चुके हैं। जिन्होंने बॉलीवुड की सुपरहीरो (Superhero) वाली फिल्मों सुपरहीरो की भूमिका में शानदार अभिनय किया। बॉलीवुड में सुपरहीरो (Superhero) वाली फिल्मों का भी एक अलग ही दौर रहा है। और आज इस आर्टिकल में हम आपको उस दौर की कुछ बेस्ट सुपर हीरो वाली फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बॉक्स ऑफिस कामयाबी हासिल करने में सफल रहीं:-

Advertisement

1.) मिस्टर इंडिया (Mr. India)

अपने जमाने के मेगा स्टार अनिल कपूर स्टारर फिल्म मिस्टर इंडिया तब के समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म में अनिल कपूर ने सुपर हीरो के तौर पर ‘मिस्टर इंडिया’ के किरदार को बखूबी निभाया है। इस फिल्म में अभिनेता के किरदार को न केवल बच्चों ने बल्कि बड़ो ने भी खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने तब के समय में लगभग 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

2.) कोई मिल गया (Koi Mil Gaya)

फिल्म ‘कोई मिल गया’ में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने एक साथ काम किया था। जिसे साल 2003 में रिलीज़ किया गया था। आपको बता दें इस फिल्म में ऋतिक ने रोहित का किरदार निभाया था। जो फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। इस फिल्म का निर्देशन ऋतिक के पिता राकेश रोशन द्वारा किया गया है। यदि फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो साल 2003 में आई इस फिल्म ने 82.32 करोड़ रूपये की कमाई की।

Advertisement

3.) कृष (Krrish)

‘कोई मिल गया’ की अच्छी सफलता के बाद निर्देशक राकेश रोशन ने फिल्म के सीक्वल ‘कृष’ को 2006 में रिलीज़ किया। जिसने बॉक्स ऑफिस पर 72.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म में ऋतिक रोशन के ‘कृष्णा से कृष’ वाले किरदार को सभी ने बेहद पसंद किया था। यही नहीं इसके बाद ‘कृष 3 ‘ को भी रिलीज़ किया गया। आपको बता दे ऋतिक रोशन कृष नाम से काफी लोकप्रिय है।

4.) रोबोट (Robot)

फिल्म ‘रोबोट’ 2010 की हिट फिल्मों में से एक है। जिसमें मेगा स्टार रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने अभिनय किया है। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ फिल्म में रजनीकांत और ऐश्वर्या की जोड़ी को भी पसंद किया गया था। इस फिल्म को आज भी दर्शक उसी उत्साह के साथ देखते है।

5.) रा. वन (Ra. One)

साल 2011 में बॉलीवुड के बादशाह कह जाने वाले शाहरुख़ खान ने इस फिल्म में शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। आपको बता दें इस फिल्म को अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को 130 करोड़ के बड़े बजट के साथ बनाया गया था। इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए लगभग 207 करोड़ रूपये का व्यापार किया था। फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ करीना कपूर नजर आयी थी।

Advertisement
Advertisement
Back to top button