हॉलीवुड की इन 5 फिल्मों ने की है 20 हजार करोड़ से अधिक की कमाई, 10 बॉलीवुड फिल्में भी नहीं कर सकतीं बराबरी

हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों का क्रेज़ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैं। हमने अक्सर बॉलीवुड फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की लड़ाई को लड़ते देखा है। लेकिन, अब हॉलीवुड फिल्में भी इस लड़ाई में शामिल हो चुकी है। यही वजह है कि कुछ लोग बॉलीवुड फिल्मों से कई ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों के शौक़ीन होते नजर आ रहे है।
बता दें बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में पिछले कुछ समय से ख़ास प्रदर्शन करने में असफल साबित हो रही हैं। तो आज हम इस आर्टिकल में आपको ऐसी कुछ हॉलीवुड (Hollywood) फिल्मों के बारे में बताएंगे। जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइये जानते है ऐसी कौन-सी फिल्में है जिन्होंने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई हैं:-
1.) अवतार (Avatar)
जेम्स कैमरून के निदर्शन में बनी फिल्म ‘अवतार’ ने धुआंधार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस लगभग 20 हजार 368 करोड़ रुपए (2.802 बिलियन डॉलर ) की कमाई की थी। यदि हम फिल्म के बजट की बात करें तो फिल्म को 237 मिलियन डॉलर के बजट में बनाया गया था। जेम्स कैमरून की यह फिल्म विश्व में सबसे ज्यादा व्यापार करने वाली फिल्मों में से एक हैं। अभी तक हॉलीवुड में इस फिल्म का रिकॉर्ड कोई भी फिल्म नहीं तोड़ पायी है। यह हॉलीवुड की सफल फिल्मों में से एक हैं।
2.) एवेंजर्स एंडगेम (Avengers: Endgame)
जोई रूसो और एंथनी रूसो के निर्देशन में बनी यह फिल्म हमारी इस लिस्ट की दूसरी फिल्म है। यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फ्रैंचाइज़ी की एक फिल्म है। जिसे 26 अप्रैल 2019 में रिलीज़ किया गया था।
इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन की बात करें तो इस फिल्म ने दुनियाभर से लगभग 20 हजार 332 करोड़ रुपए का बेहतरीन कलेक्शन अपने नाम किया था। आपको बता दें इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई थी।
3.) टाइटैनिक (Titanic)
हमारी इस लिस्ट में अगली बेहतरीन फ़िल्म ‘टाइटैनिक’ है। इस फिल्म का क्रेज़ आज भी दर्शकों के सिर चढ़ कर बोलता है। 1997 में आयी जेम्स कैमरून की इस फिल्म को लोगों से जितना प्यार मिला। वह शायद ही अब तक किसी फिल्म को मिला होगा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन रिकॉर्ड बनाते हुए लगभग 14147.11 करोड़ रुपए की कमाई की। यह 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक हैं।
4.) स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस (Star Wars: The Force Awakens)
साल 2015 में आयी यह फिल्म ‘स्टारवॉर्स- द फोर्स अवेकेंस’ जेजे अबराम्स के निर्देशन में बनी हिट फिल्मों में से एक हैं। यह एक साइंस फिक्शन सुपरहीरो की फिल्म है। जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन करते हुए कुल 13 हजार 336 करोड़ रुपए जबरदस्त कमाई कर एक रिकॉर्ड बनाया था।
5.) जुरासिक वर्ल्ड (Jurassic World)
डायनासोर वाली इस हॉलीवूड फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 10837.46 करोड़ रुपए की कमाई की। यह कॉलिन ट्रेवोर के निर्देशन में बानी 2015 की सुपरहिट फिल्मों में से एक हैं। इसी के साथ इसकी फ्रैंचाइज़ी ‘जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन’ को इसी साल रिलीज़ किया गया।