EntertainmentFeatureMovies

बॉलीवुड इतिहास की 5 महंगी फिल्में जो हुईं सुपर फ्लॉफ

फिल्में बनाना महँगा काम है। बहुत सारे लोग और बहुत सारा पैसा लगता है, तब जाकर एक फिल्म बन पाती है। कई फिल्मों का बजट तो 100 करोड़ के पार भी चला जाता है। लेकिन बड़े बजट की ही कई फिल्में कई बार बुरी तरह फ्लॉप हो जाती हैं। ऐसे में निर्माताओं को बहुत नुकसान झेलना पड़ता है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ऐसी ही 5 फिल्मों की जो बनी तो बहुत बड़े स्तर पर, बहुत पैसा और स्टार्स से भरपूर, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर रहीं फ्लॉप।

Advertisement

1.) काइट्स (50 करोड़):

काइट्स राकेश रोशन की एक बहुप्रतीक्षित फिल्म थी। इस फिल्म के साथ राकेश रोशन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना चाहते थे। हालांकि सब कुछ हमेशा ऐसा नहीं हो पाता जैसा सोचा जाता है। काइट्स में सब कुछ था, जो एक बड़ी फिल्म की डिमांड होती है। अच्छा हीरो, विदेशी हिरोइन, बढ़िया गाने, विदेशी लोकेशंस, बढ़िया डायरेक्टर सब कुछ इस फिल्म में था। लेकिन सब मिल कर भी फिल्म को हिट नहीं करा सके।

2.) शानदार (69 करोड़):

नाम बड़े और दर्शन छोटे की कहावत को यह फिल्म पूरी तरह से चरितार्थ करती है। शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और पंकज कपूर जैसे एक्टर्स, बड़े, विशाल, भव्य सेट्स और एक से बढ़कर एक बढ़िया गाने भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं करा सके। शानदार 2015 की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ 39.48 करोड़ रुपए की कमाई कर सके।

Advertisement

3.) जीरो (200 करोड़):

आनंद एल राय जैसा शानदार डायरेक्टर, और शाहरुख खान जैसा मेगा होने के बाद भी फिल्म कुछ भी कमाल नहीं दिखा सकी। शाहरुख ने इसमें एक बौने आदमी की भूमिका निभाई थी। लेकिन आज के दर्शक सिर्फ बड़े स्टार के नाम ही से फिल्म देखने नहीं जाते, यह फिल्म इसका शानदार नमूना थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म सिर्फ 178 करोड़ का कारोबार कर सकी।

4.) रा.वन (130 करोड़):

रा.वन शाहरुख खान का ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसमें उन्होंने अपना सारा पैसा, वीएफएक्स की पूरी ताकत झोंक दी थी। इस फिल्म में वीएफएक्स से लेकर शाहरुख खान, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल जैसी बड़ी स्टारकास्ट सब कुछ था। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दर्शकों को बहुत हद तक प्रभावित नहीं कर सकी। कमजोर कहानी ही इसकी वजह बताई जाती है। भारत में इस फिल्में के सभी वर्जन मिला कर 137 रुपए का कारोबार इस फिल्म का हुआ था।

5.) ट्यूबलाइट (135 करोड़):

पिछले कई सालों से सलमान खान दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। किसी फिल्म में उनका होना फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता है। उनके नाम पर दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों तक खिंची चली आती है। लेकिन ट्यूबलाइट के साथ सलमान अपना वही जादू दोहराने में नाकाम रहे थे। ट्यूबलाइट में भी सलमान ने बजरंगी भाईजान की तरह ही दर्शकों के भावनात्मक पक्ष को छूने की कोशिश की थी लेकिन दर्शकों ने इस फिल्म को सिरे से नकार दिया।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button