रणबीर कपूर को लेकर गूगल पर सर्च किए जा रहे ये 4 सवाल

इन दिनों रणबीर कपूर कई चीजों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। और वह जल्द ही पिता बनने वाले है। आलिया ने जब से इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेगनेंसी को शेयर किया है तब से मीडिया रणबीर कपूर को घेरे हुए है। बता दे कि रणबीर कपूर की दो फिल्में ब्रह्मास्त्र और शमशेरा जल्द ही रिलीज होने वाली है और इसीलिए वह लगातार प्रमोशन कर रहे है। जिसके कारण वह आजकल ज्यादा सुर्खियों में छाए हुए है।
रणबीर से जुड़े ये सवाल यूजर्स कर करे सर्च
इसके अलावा इन दिनों रणबीर कपूर को गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है। और सोशल मीडिया पर यूजर्स रणबीर से जुड़ी चार बातों को काफी सर्च कर रहे है। पहली, रणबीर कपूर को कौन-सी बीमारी है ? दूसरी, रणबीर कपूर इंस्टाग्राम पर क्यो नहीं है ? तीसरी, रणबीर का करीना कपूर से क्या रिश्ता है ? और चौथी रणबीर की पहली पत्नी कौन है ?
रणबीर कपूर की हाल ही में 14 अप्रैल को आलिया भट्ट (Alia Batt)के साथ शादी हुई है। लेकिन हां,इससे पहले उन्होंने दीपिका पादुकोण और कैटरीना को डेट जरूर किया है। जहां कैटरीना ने विक्की कौशल से शादी की है तो वहीं दीपिका बॉलीवुड के बाजीराव यानि रणबीर सिंह की मस्तानी बन गई है। यानि के रणबीर कपूर की कोई पहली पत्नी नहीं थी।
वहीं फैंस रणबीर की सोशल मीडिया लाइफ को जानने के लिए भी इंटरेस्टिड है। वो जानना चाहते है कि रणबीर इंस्टाग्राम पर क्यों नहीं है ? वैसे इसका सीधा जवाब ये है कि वो अपने आप को सोशल मीडिया से दूर रखना चाहते है। लेकिन हां, भले ही उनका कोई ऑफिशियल अकाउंट ना हो । लेकिन दूसरों को स्टॉक करने के लिए उन्होंने फेक अकाउंट बना रखा है। इसका खुलासा करीना से लेकर बॉलीवुड के दूसरे अभिनेता और अभिनेत्री कर चुके है।
एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने अपनी बीमारी के बारे में खुद ही बताया था। उन्होंने कहा, कि उन्हें नेजल सेप्टम डेविएशन नाम की बीमारी है। और इसका खुलासा उन्होंने फिल्म यह जवानी है दीवानी के प्रमोशन के दौरान किया था।