सिद्धार्थ शुक्ला के बिना बिग बॉस पहुंची शहनाज, हालत देख रो पड़े सलमान

बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले : रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ अपने आखिरी पड़ाव ग्रैंड फिनाले तक आ गया है। आज शाम 8 बजे से शो का फिनाले कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा।
हर दर्शक यह देखना चाहता है कि इस ग्रैंड फिनाले और शो का विजेता कौन होगा। शो में कई स्टार्स बतौर गेस्ट शिरकत करते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल भी इस शो के फिनाले में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचीं है।
बिग बॉस ने भी दिया सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट
शो के तमाम प्रोमो वीडियो के बीच शहनाज गिल का भी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हम साफ तौर पर देख सकते हैं कि, सेट पर पहुंचते ही जैसे ही शहनाज ने सलमान को देखा तो अपने आंसू नही रोक पायीं। शहनाज की आंखों में आंसू देख सलमान खान भी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर पाए और उनके आंखों से भी आंसू छलक आये।
इस प्रोमो में आप साफ देख सकते हैं कि शहनाज़ गिल बिग बॉस 15 के मंच की शोभा बढ़ा रही हैं। यह वही मंच था जिसने उन्हें इतनी प्रसिद्धि और प्यार दिया। इसी बिग बॉस के तेरहवें सीजन में वह सिद्धार्थ शुक्ला से मिलीं और दोनों के रिश्तों से पूरी दुनिया वाकिफ हैं।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने किया पीयूष बंसल की नेट वर्थ का खुलासा तो परेशान हुए लेंसकार्ट के सीईओ
शहनाज़ बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची थी, जो अब हमारे बीच नहीं रहे। सलमान खान से मिलने के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं। वह रोने लगीं और सलमान खान को कसकर गले लगा लिया। दबंग सलमान भी अपनी भावनाओं को नही छुपा सके और भावुक हो गए। इस पल ने सिडनाज के हर फैन को काफी इमोशनल कर दिया है। वे शहनाज को मजबूत रहने के लिए कह रहे हैं।
Salman aur Shehnaaz ke saath lijiye ek trip down memory lane with this emotional reunion 💕@BeingSalmanKhan @ishehnaaz_gill #BB15 #BiggBoss #BiggBoss15Finale pic.twitter.com/TdrRSXO9aA
Advertisement— ColorsTV (@ColorsTV) January 29, 2022
इस प्रोमो में शहनाज लाइट पिंक कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शहनाज को शो में देखते ही हर किसी को सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ गयी और सभी लोग इमोशनल हो रहे हैं। ये पहली बार है जब सिद्धार्थ शुक्ला के बिना शहनाज गिल बिग बॉस में दिखाई देंगी।
शो के टॉप-6 फाइनलिस्ट निशांत भट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, प्रतीक सहजपाल, रश्मि देसाई और शमिता शेट्टी हैं। वे सभी टास्क को पार करते हुए फिनाले में जगह बनाने में सफल रहे। हालांकि, ऐसी अटकलें हैं लगाई जा रही है कि शो के जल्द ही एक हैरान करने वाला एलिमिनेशन हो सकता है। 27 जनवरी के एपिसोड में राखी सावंत एलिमिनेट हो चुकी हैं।