कपिल शर्मा ने किया पीयूष बंसल की नेट वर्थ का खुलासा तो परेशान हुए लेंसकार्ट के सीईओ
कपिल शर्मा ने हाल ही में एक आगामी एपिसोड के लिए अपने शो में शार्क टैंक इंडिया के ‘शार्क’ का स्वागत किया है। हाल ही में द कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो आउट हुआ है, जिसमें पता चलता है कि कपिल की लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल के साथ एक मजेदार नोंकझोक हुई है।
इस प्रोमो में कपिल शर्मा, पीयूष के साथ-साथ अन्य शॉर्क टैंकअनुपम मित्तल (शादी डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ), अशनीर ग्रोवर (भारतपे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर), नमिता थापर (कार्यकारी निदेशक) एमक्योर फार्मास्युटिकल्स), अमन गुप्ता (बोट के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर), विनीता सिंह (सीईओ और सुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर ) और ग़ज़ल अलघ (ममाअर्थ के को- फाउंडर) का भी स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे है।
कपिल शर्मा इसके बाद सभी शॉर्क्स यानी इन्वेस्टर्स की नेटवर्थ का खुलासा करते है। वहीं कपिल शर्मा जब लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल की नेटवर्थ 37,500 करोड़ बता रहे होते हैं। तब, बोट कंपनी के को-फाउंडर अमन गुप्ता कपिल शर्मा को बताते हैं कि, ये थोड़ा परेशान हो गया है क्योंकि आपने इसकी नेट वर्थ थोड़ी कम बताई है। इसका जवाब देते हुए कपिल कहते है ये आपको कम लग रहा है? हम लंगोट पहनकर हिमाचल निकल जाएं। कपिल शर्मा के ये बात बोलते ही सभी जोर से हंसने लगते है।
यह भी पढ़ें: आदिवासी जीवन व्यतीत कर रहा यह शख्स है RBI गर्वनर रहे रघुराम राजन का गुरु
प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि कीकू शारदा पीयूष से कह रहे हैं कि उनके पास लेंसकार्ट का दो हजार का वाउचर है। लेकिन, उनकी आंखें सही है, क्या वो इस वाउचर को कैश में कर देंगे। इसके बाद पीयूष अपना चश्मा उतारकर कीकू शारदा को दे देते हैं और कहते हैं ये भी बिना पॉवर का ही है, आप ऐसे भी कूल दिखने के लिए इसे पहन सकते हैं। जैसे ही कीकू चश्मा लगाते हैं, तभी कपिल कहते है, ऐसा लग रहा है, चिम्पांजी ने एमबीए कर लिया हो। उनका यह पंच सुनकर सभी जोर से हंसना शुरू कर देते है।
शार्क टैंक इंडिया पर, व्यवसायिक या टाइटैनिक ‘शार्क’ संभावित निवेशकों के रूप में दिखाई देते हैं। जो आने वाले उद्यमियों के आइडियाज को सुनते हैं। यह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर वीकडेज में रात 9 बजे प्रसारित होता है। शार्क टैंक के सदस्य वीकेंड में द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं।