बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर बोली अभिनेत्री मृणाल ठाकुर, ‘मैंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की… ‘

मृणाल ठाकुर उन अभिनेत्रियों में से एक है, जिन्होंने छोटे पर्दे से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और अब फिल्मी दुनिया का एक बड़ा नाम बन चुकी है। हाल ही रिलीज हुई उनकी फिल्म सीता रामम की हर तरफ काफी तारीफ हो रही है। इस फिल्म में अभिनेत्री का और खूबसूरती पहले से भी ज्यादा निखर गई है।
कुमकुम भाग्य जैसे लोकप्रिय टीवी शो में काम करने के बाद, 2018 में रिलीज हुई फिल्म लव सोनिया से अभिनय करियर की शुरूआत की थी। और वर्तमान में अभिनेता दुलकर सलमान के साथ अपने तेलुगु डेब्यू सीता रामम की सफलता के आधार पर काम कर रही है। वह अब बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं के द्वारा नजरअंदाज किए जाने के बारे में खुलासा करते हुए कहा, कि उन्हें यह समझाने में कितने साल बीत चुके है कि उनमें काबिलियत है। कि मैं अच्छा कर सकती हूं। लेकिन मुझे ऐसा मौका ही नहीं मिला कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकूं।
मृणाल ठाकुर को फिल्म सीता रामम के लिए मिली सराहना
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर फिल्म सीता रामम को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। हनु राघवपुड़ी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मृणाल ने ना केवल साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी अपने प्रशंसकों की सराहना हासिल की है। यह एक रोमांटिक पीरियड ड्रामा फिल्म है। जिसको तमिल, तेलुगु और मलयालम में एक बड़ी हिट घोषित किया गया था और अब इसे हिंदी बेल्ट में भी अच्छी शुरुआत मिली है।
Sita Ramam actress Mrunal Thakur opens up on being ignored by Bollywood filmmakers: 'I tried hard to convince them…' https://t.co/uXVLIErKJX pic.twitter.com/LqJTWx0WSP
— Desi Express (@desiexpress) September 29, 2022
दर्शकों की प्रतिक्रिया से अभिभूत मृणाल ने कहा कि उनको इतने व्यापक पैमाने पर कभी भी पेश नहीं किया गया था। उनसे जब बॉलीवुड में ऐसा ही अवसर मिलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान बताया, कि नहीं मुझे ऐसा मौका नहीं मिला है, मैं बहुत ही ईमानदार रहूंगी। वास्तव में, मैं फिल्म निर्माताओं के यह समझाने का बहुत प्रयास कर रही हूं कि मेरे अंदर क्षमता है कि मैं बेहतर कर सकती हूं, लेकिन मुझे अभी भी अवसर नहीं मिले है। मेरे पास है जो कुछ मुझे मिला है और उसी से मैं बेहद खुश हूं, लेकिन अब मुझे ऐसा लगता है कि मुझको इसके लिए पूछना है कि सर प्लीज, कोई अच्छी फिल्म है तो दे दो ना।
Sita Ramam actress Mrunal Thakur opens up on being ignored by Bollywood filmmakers: 'I tried hard to convince them…'
#MrunalThakur #SitaRamam
https://t.co/Mwpa1V1ghC— Bollywood Life (@bollywood_life) September 29, 2022
Advertisement
हालांकि इसके आगे उन्होंने यह भी कहा, कि बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं ने ही उनके अभिनय कौशल में एक विश्वास जगाया है साथ ही उन्होंने बताया कि वे मुझ पर बहुत मेहनत करने की कोशिश कर रहे है और मैं भी अपने किरदारों पर कड़ी मेहनत करना चाहती हूं। कई साल गुजर चुके है। उन्हें बस यह समझाने में कि हां मैं भी इसके लायक हूं।
कंगना रनौत ने की मृणाल के अभिनय की तारीफ
कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सीता रामम में उनके प्रदर्शन को लेकर उनकी काफी तारीफ की थी और अभिनेत्री को रानी के खिताब से भी नवाजा था। कंगना ने कहा, कि सभी अभिनेताओं ने आश्चर्यजनक रूप से अच्छा किया लेकिन मेरे जो सबसे ज्यादा खास था वह मृणाल का प्रदर्शन था। संयमित भावनाओं और उनके व्यवहार में दुर्लभ गरिमा, कोई अन्य अभिनेत्री इस भूमिका को नहीं निभा सकती थी। क्या बेहतरीन कास्टिंग है। हकीकत में एक रानी। जिंदाबाद ठाकुर साहब अब यहां आपका शासन शुरू होता है। ऐसा कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
वर्कफ्रंट पर मृणाल ठाकुर
अगर बात की जाएं मृणाल के काम के मोर्चे की, तो जल्दी ही वह फिल्म पिप्पा में ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) के साथ दिखाई देंगी। इसके अलावा फिल्म पूजा मेरी जान में भी अभिनेत्री मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी, विक्रम सिंह चौहान और विजय राज भी हैं।