EntertainmentMovies

किशोर कुमार ने अलमारी के अंदर बनवाई थी गुप्त सीढ़ियां, अलमारी में घुसकर हो जाते थे गायब

किशोर कुमार को ज्यादातर लोग एक महान गायक के रूप में जानते हैं. उनके गाए हुए कई गीत आज भी लोगों की जुबान पर होते हैं, पर कम ही लोग ये जानते हैं कि एक बेहतरीन गायक होने के अलावा किशोर दा एक बेहतरीन अभिनेता भी थे और उन्होंने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में मुख्य किरदार को निभाया है.

Advertisement

किशोर कुमार वैसे तो रोमांटिक गाने गाने के लिए मशहूर थे, पर अदाकारी में उनकी प्राथमिकता कॉमेडी रोल्स करने की होती थी. कई ऐसे कॉमेडी से भरे किरदार थे, जिनको किशोर दा ने पर्दे पर बखूबी उतारा था.

गुलज़ार ने अपनी किताब में लिखी है किशोर कुमार से जुड़ी रोचक बातें

मशहूर गीतकार गुलज़ार ने अपनी किताब “एक्चुअली….आई मेट देम: ए मेमॉयर” में किशोर से जुड़ी एक चौंका देने वाली बात साझा की है. गुलज़ार अपनी किताब में लिखते हैं कि किशोर कुमार के पास एक ऐसी अलमारी थी जिसके अंदर से उन्होंने गुप्त सीढ़ियां बनवा रखी थी. एक बार एक फिल्म निर्माता उनसे मिलने उनके घर तक चले आए, जबकि किशोर कुमार को उनसे मिलने का मन नहीं था.

Advertisement

किशोर दा ने अचानक अपनी अलमारी की गेट खोली, उसमे घुसे और गायब हो गए. वो निर्माता बाहर उनका इंतज़ार करता रहा, पर किशोर अलमारी से बाहर ही नहीं निकले, क्योंकि वो अलमारी के अंदर बनी गुप्त सीढ़ियों से जा चुके थे. गुलज़ार आगे लिखते हैं कि ये वाकया अगर कुछ नहीं तो इतना जरूर साबित करता है कि अनर्थकता से भरी ज़िन्दगी जीने के लिए कितनी मेहनत और प्लानिंग की जरुरत है.

गुलज़ार अपनी किताब में किशोर से जुड़ा एक और वाकया साझा करते हुए लिखते हैं कि वो एक बार किशोर कुमार के साथ “भरोसा” फिल्म के गानों की रिकॉर्डिंग कर रहे थे. अचानक किशोर दा को चाय पीने की तलब हुई और वो काफी समय तक रिकॉर्डिंग रोक कर चाय के आने का इंतज़ार करते रहे. पर जब चाय आई, तो उन्होंने बिना चाय की एक भी घूंट पिए रिकॉर्डिंग दोबारा शुरू कर दी.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button