कम ही लोग जानते हैं इस बॉलीवुड अभिनेता के संघर्ष की कहानी, 10 हज़ार रुपए में करना पड़ता था गुजारा

राजकुमार राव बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्हें उनके लुक्स की वजह से कम और उनकी अदाकारी की वजह से ज्यादा जाना जाता है. राजकुमार ने अपने छोटे फ़िल्मी करियर में कई ऐसे रोल किए है जहां उन्होंने अपने किरदार को स्क्रीन पर जीवंत कर दिया है और सराहना बटोरी है, पर राजकुमार के संघर्ष की कहानी शायद कम ही लोग जानते हैं.
राजकुमार राव दिल्ली से सटे गुरुग्राम से आते हैं और उनके लिए फ़िल्मी दुनिया का सफर इतना आसान नहीं था. राजकुमार को अपनी प्रतिभा का एहसास स्कूल से ही था और उन्होंने कभी संघर्ष करने से गुरेज नहीं किया. चाहे नाटकों में काम करने के लिए साइकिल से दिल्ली तक का सफर तय करना पड़े, या अपना जेब खर्च निकालने के लिए टीचर की नौकरी करनी पड़े, राजकुमार ने सब किया है.
एक इंटरव्यू में राजकुमार ने बताया था कि बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई आने के बाद उन्हें इतनी आसानी से काम नहीं मिला. एक लम्बा अरसा ऐसा था जहां उन्हें छोटी छोटी एड फिल्में मिलती थी, जिससे वो महीने में 10 हज़ार कमा पाते थे. उन्होंने ऐसे दिन भी देखे हैं जब उनकी जेब में खाने के पैसे नहीं होते थे, पर वो दिन भी उनके हौसले को डिगा ना सके.
“लव, सेक्स और धोखा” थी राजकुमार राव की पहली बॉलीवुड फिल्म
लव, सेक्स और धोखा राजकुमार की पहली फिल्म थी और एक बार उन्हें वो ब्रेक मिला उसके बाद राजकुमार ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. हालांकि उन्हें पहली फिल्म के लिए उतने पैसे नहीं मिले थे, पर अब वो अपने करियर की उस दहलीज पर पहुंच चुके हैं जहां वो एक फिल्म करने के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं.
राजकुमार राव जल्द ही अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं. राजकुमार और पत्रलेखा पिछले 10 सालों से एक दूसरे को जानते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में परिवार के लोगों और कुछ चुनिंदे दोस्तों के बीच होगी.