EntertainmentMovies

जब “सर जी” नहीं बुलाने पर कादर खान से नाराज हो गए थे अमिताभ बच्चन, बिगड़ गए थे दोनों के रिश्ते

एक समय था जब दिवंगत कादर खान और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अच्छे दोस्त हुआ करते थे. कादर खान ने अमिताभ की कई फिल्मों के डायलाग भी लिखे थे और कई फिल्मों में साथ में काम भी किया था. पर कादर खान ने एक बार रेडिफ डॉट कॉम के साथ बात करते हुए इस बात का खुलासा किया था कि अमिताभ के साथ उनके रिश्ते उतने अच्छे नहीं रह पाए, जितने पहले हुआ करते थे.

Advertisement

कादर खान के मुताबिक़, जब से अमिताभ ने राजनीति का रुख किया, उनका रवैय्या बदलने लगा. फिल्मों में उनकी अदाकारी और राजनीती ज्वाइन कर लेने के कारण ज्यादातर लोग अमिताभ को “सर” कह कर बुलाते थे, पर कादर खान हमेशा उन्हें अमित ही बुलाते रहे, क्योंकि वो अमिताभ बच्चन को उस समय से जानते थे जब वो बॉलीवुड में नए थे और सदी के महानायक नहीं थे.

कादर खान का मानना था कि उन्हें अमिताभ को सर जी बुलाने की जरुरत नहीं

कादर ने कहा कि उन्हें लगा अमिताभ उनके दोस्त हैं, तो वो चाहे किसी भी मुकाम पर पहुंच जाएं, उन्हें अमित बुलाए जाने से परहेज नहीं होगा, पर ऐसा नहीं था. अमिताभ के राजनीति ज्वाइन कर लेने के बाद जब कादर खान उनसे मिले और उन्हें अमित कह कर बुलाया तो ये बात उन्हें नागवार गुजरी.

Advertisement

कादर ने बताया कि दक्षिण की फिल्मों के एक निर्माता ने उन्हें कहा, “क्या आप सर जी को जानते हैं”. इस सवाल पर कादर चौंके और उन्होंने पूछा, “कौन सर जी”, तो उस निर्माता ने अमिताभ बच्चन का हवाला दिया और कादर से कहा कि आप उन्हें (अमिताभ) सर जी कह कर ही बुलाएं.

बकौल कादर, इस कार्यक्रम के बाद अमिताभ और उनकी बातचीत बहुत कम हो गई. वो उसके बाद भी दक्षिण की फिल्मों में काम करने के सिलसिले में जाते रहे, पर वो अमिताभ से नहीं मिले. कादर ने कहा कि अमिताभ के साथ उनकी बातचीत फ़ोन पर कभी कभार उसके बाद भी होती रही, पर रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे.

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button