SocialTrending

हस्की को पालना चाहते हैं तो इन 5 बातों का रखना होगा विशेष ध्यान

दोस्तों जो लोग टीवी सीरीज गेम ऑफ थ्रोंस के शौकीन होंगे, वो इस बड़े, खूबसूरत और भेड़िए जैसी शक्ल वाले डॉग साइबेरियन हस्की को बड़ी आसानी से पहचान सकते हैं। और तो और जंगल बुक में मोगली की देखभाल करने वाले भेड़ियों की शक्ल भी साइबेरियन हस्की की ही याद दिला देती है।

Advertisement

कुत्तों की साइबेरियन हस्की नस्ल बहुत दुर्लभ होती है पर उसके बावज़ूद भी पूरी दुनिया मे सबसे ज़्यादा डिमांड वाले कुत्ते भी यही हैं। आप गूगल करके इनकी फोटोज़ देखेंगे तो इनके रूप को देखके मोहित हो जाएंगे। साइबेरियन हस्की कुत्ते की ऐसी नस्ल होती है जिसके शरीर पर भूरे, काले या सफेद बालों की मोटी परत होती है। इनके कान खड़े होते हैं और इनकी आँखें बहुत ही आकर्षक लगती हैं। इन कुत्तों की बादाम जैसी आंखों में नीले रंग की चमक होती है, और यकीन मानिए इनकी आँखों की ये नीली आभा सबका मन मोह लेती हैं।

दोस्तों, अगर आप अपने घर पर एक लविंग हस्की पपी लाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये जरूरी है कि आपको आपके उम्मीदों के हस्की के बारे में सही जानकारी हो। किसी भी डॉग की ज़िंदगी के शुरुआती पलों के दौरान उसकी देखभाल और ट्रेनिंगदेखभाल और ट्रेनिंग जिस तरीके से की जाती है, आख़िर उसी पर तो निर्भर करता है कि बड़े होकर उनकी पर्सनैलिटी कैसी होगी।

Advertisement

हालाँकि हस्की को पालना कुत्तों की अन्य नस्ल की तरह आसान नही है। उनकी ठीक से देखभाल करने के लिए आपको कई तरह की बातें जाननी होगी। मसलन हस्की ठंडे प्रदेशों से आते हैं तो ऐसे में उनके लिए गर्मी सहना बहुत मुश्किल हो जाता है। तो चलिए, आज हम आपको इस लेख में पाँच ऐसी ही बातें बताएंगे जो आपको हस्की को पालने में मदद करेंगी।

1.) प्यार और ढेर सारा प्यार:

देखा जाए तो कुत्ते घर के अंदर एक सीमित जगह पर ही पाले जाते हैं और अक्सर होता ये है कि हम एक प्यारे से पपी को उसके परिवार से अलग करके अपने घर ले आते हैं। ऐसे में हम उन्हें उनके असली परिवेश और परिवार दोनो से अलग कर देते हैं। साइबेरियन हस्की ठंडे प्रदेशों में रहने के आदि होते हैं ऐसे में उन्हें आपके अटेंशन और प्यार की ज़्यादा ज़रूरत होती है।

हो सकता है कि आपका हस्की आपके ऑफिस से लौटने तक गेट पर आपका इंतेजार करे, हो सकता है कि वो उछल कर आपके गोद मे बैठ जाये, आपसे लिपट जाए और अपनी जीभ से आपको चाटने लगे। मतलब ये कि आपका हस्की तो आपका साथ बखूबी निभाएगा। तो अगर आप हस्की लाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट यही होगा कि जब आप घर पे ना हों, तब भी कोई न कोई साथी उसकी देखभाल के लिए उसके पास हो।

Advertisement

2.) हस्की को अपने घर का नवाब ज़ादा मानिए:

साइबेरियन हस्की कुत्ते उनके फ्रेंडली नेचर और आसान ग्रूमिंग की वजह से डॉग लवर्स के बीच काफी पॉपुलर होते हैं। हस्की के बारे में एक बात तो सभी जानते और मानते हैं कि ये काफी ईमानदार डॉग होते हैं और फैमिली के लिए भी बहुत अच्छे होते हैं। हाँ पर हम आपको ये भी बता दें कि हस्की डॉग काफी जिद्दी होते हैं और इन्हें ट्रेन करना थोड़ा मुश्किल होता है। साइबेरियन हस्की कुत्तों की अन्य नस्ल से साइज़ में बड़े होते है इसलिये अगर आपके पास और भी बहुत से पपी हैं तो वो सबके लीडर बनकर रहना ही पसंद करेंगे।

हस्की का व्यवहार थोड़ा हिंसात्मक तो होता ही है इसलिए हो सकता है कि अन्य छोटे जानवरों के साथ वो अच्छा व्यवहार ना करें। आपके और पेट्स भले ही अपनी लिमिट में रहें या दबकर रहें पर जब तक हस्की उन सबके बीच लीडर नहीं बन जाता तब तक वो मेलजोल नही बना पायेगा। तो ऐसे में अगर आप ये चाहते हैं कि आपका हस्की आपके घर के अन्य जानवरों के साथ मिलजुलकर रहे तो फिर आपको उसकी बहुत कम उम्र से ही प्रयास शुरू करने पड़ेंगे।

3.) हस्की मांगे चिल्ड लाइफ़:

हक़ीक़त तो ये है कि डॉग्स को गर्मियां जरा भी नहीं भाती इसका कारण ये है कि पालतू जानवरों के शरीर का तापमान हम इंसानों के शरीर से ज्यादा होता है। हम इंसानों की तरह कुत्ते अपनी त्वचा के माध्यम से पसीना नहीं निकालते हैं। कुत्ते गर्मी से खुद को बचाने के लिए जीभ निकालकर सांस लेते हैं, जिसे पेंटिंग कहते हैं। कुत्तों की कुछ खास नस्लों को गर्मी कुछ ज्यादा ही लगती है और यह उनमें से एक है।

Advertisement

जैसा कि साइबेरियन हस्की के नाम से ही स्पष्ट है ये डॉग्स मूलतः ठंडे प्रदेशों में पाए जाते हैं। ऐसे में आपके घर के इस प्यारे सदस्य के लिए बेस्ट यही होगा कि वो एक ठंडी और शांत जगह पर रहे। अगर आप किसी गर्म क्षेत्र में रहते हैं तो हस्की की ठंडक के लिए आपको ठंडी छायादार जगह बनानी पड़ेगी और उसे एयर कंडीशनर लगाकर वातानुकूलित भी करना पड़ेगा। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ऐसा ना करने पर क्या होगा। तो हम आपको बता दे कि गर्मी की वजह से हस्की को बहुत सारी तकलीफें हो सकती हैं।

4.) हस्की दारा सिंह से ज़्यादा मेहनत करना चाहते हैं:

हस्की डॉग्स का उपयोग ठंडे प्रदेशों में बर्फ में भारी गाड़ियों को खींचने में किया जाता है। देखा जाए तो हस्की की क्यूटनेस एक तरफ है और उनकी ताकत एक तरफ। इन डॉग्स के पास बहुत ताक़त होती है, कुदरत ने उन्हें मेहनत करने के लिए बनाया है या यूँ कहा जाए कि बर्फीली पहाड़ियों और जगहों पर उनकी ऊर्जा ज़्यादा ख़त्म होती है।

सामान्य तौर पर जब आप हस्की को घर पर पालते हैं तो उन्हें उनकी ताक़त खर्च करने का मौका कम ही मिल पाता है। जिस तरह हम इंसानों को फिट रहने के लिए जिम जाने या योग-व्यायाम की ज़रूरत पड़ती है, ठीक उसी तरह आपके इस प्यारे डॉगी को भी मेहनत करने का मौका चाहिए।

Advertisement

साइबेरियन हस्की को सुबह शाम टहलाने के लिए ले जाना होगा, उनके साथ एनर्जी लॉस करने वाले गेम खेलने होंगे। आप अगर जॉगिंग करते हैं तो उनको अपना जॉगिंग पार्टनर बना लीजिए। कुल मिलाकर आपका हस्की बोरियत तो बिल्कुल नही चाहेगा और ना ही वो आराम करना पसंद करेगा। पर यहाँ एक बात आपको याद रखनी होगी कि अगर आपके क्षेत्र का मौसम गर्म रहता है तो फिर उन्हें उस गर्मी में इतनी मेहनत कराने से फ़ायदे की जगह नुकसान भी हो सकता है।

5.) इनसे सीखिए ‘खाना कैसे चाहिए’:

दोस्तों साइबेरियन हस्की देखने मे तो बहुत बड़े लगते हैं पर उनकी ख़ुराक बहुत कम होती है। इनका पेट बहुत जल्दी भर जाता है तो यहाँ पर ये बात ध्यान देने वाली है कि आपको उन्हें नियमित अंतराल में कुछ खिलाना होगा। जब वे खाते हैं तो वो उस समय भी चुपचाप से खाने की जगह मस्ती करना पसंद करते हैं।

ये भी हो सकता है कि कई बार आपका हस्की कई कई दिनों तक कुछ ना खाये, तो ऐसे में आप चिंतित भी हो सकते हैं। वैसे ये बात घबराने वाली है भी है और नही भी। पर जब भी वो अपनी ये आदत दिखाए तब आपको चाहिए कि आप उसके मनपसंद की चीजें खाने के लिए दें। ये बात तो आपको पता ही होगी कि हस्की एक शिकारी कुत्ता है, तो ये बहुत ज़रूरी है कि आप उसे जो भोजन दें उसमें प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा हो। प्रोटीन की कमी से हस्की को कुछ गंभीर समस्याएं भी हो सकती है।

Advertisement
Advertisement
Back to top button