शोले फिल्म के 3 मिनट के सीन को शूट करने में लग गए थे 3 साल, अमिताभ बच्चन ने बताई वजह
बॉलीवुड फिल्म शोले जो की 1975 में रिलीज हुई थी, अपने ज़माने की बेहद सफल और सुपरहिट फिल्म थी। जिसने उस ज़माने में अच्छी कमाई की थी। फिल्म के किरदारों ने अपने दर्शकों के बीच गजब की पॉपुलैरिटी हासिल की थी और साथ ही इस फिल्म के कई डायलॉगस भी काफी पसंद किए गए थे। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया भादुरी जैसे दिग्गज सितारों ने काम किया था और इनके अलावा फिल्म में नेगेटिव रोल में अमजद खान जैसे शानदार एक्टर थे।
आज हम आपको, अपनी इस पोस्ट में इसी फिल्म के एक सीन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आपको भी हैरानी होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस सीन को शूट करने के लिए निर्देशकों को 3 साल लग गए थे। इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह है के यह सीन महज 3 मिनट का था।
अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति में बताई थी वजह
महानायक अमिताभ बच्चन जी ने अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के तीसरे सीजन में इस बात का जिक्र किया था। और, फिल्म शोले के इस सीन के बारे में उन्होंने बताया था। फिल्म शोले का वो सीन आपको याद होगा जिसमें जया भादुरी चिराग जला रहीं थीं और उनके नीचे अमिताभ बच्चन माउथ ऑर्गन बजा रहे थे।
यह सीन केवल 3 मिनट का था इसे शूट करने में निदेशकों को 3 साल का वक्त लगा था। इस सीन के बारे में बात करते हुए अमिताभ बच्चन जी ने बताया के सीन को शूट करने के लिए एक अलग लाइटिंग की जरूरत थी जो डायरेक्टर के हिसाब से सूर्यास्त के समय ही ली जा सकती थी। अमिताभ बच्चन जी ने शो में कहा था कि शायद आपको इस बात पर विश्वास नहीं होगा लेकिन फिल्म के डायरेक्टर रमेश शिप्पी ने इस परफेक्ट शॉट को लेने के लिए पूरे 3 साल लिए।
उन दिनों रमेश सिप्पी सर की यह दिली इच्छा थी कि उनकी फिल्म शोले इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म बने और इसी वजह से हर सीन में परफेक्शन लाना चाहते थे। रिपोर्ट्स की माने तो ऐसा बताया जाता है इस फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश से कैमरे मंगाए गए थे जिसके वजह से इस फिल्म का बजट भी काफी बढ़ गया था।
यह भी पढ़ें: बूढ़े हो चुके हैं बॉलीवुड के ये 7 दिग्गज अभिनेता, लेकिन, फिटनेस देखकर कोई नहीं बता सकता इनकी उम्र
खबरों के मुताबिक, उस जमाने में रमेश सिप्पी जी की इस फिल्म का बजट तकरीबन 3 करोड रुपए था। आज के टाइम के अकॉर्डिंग देखा जाए तो यह फिल्म आज के टाइम में लगभग 150 करोड़ रुपयों की लागत में बनानी पॉसिबल होगी। हालांकि उन दिनों इस फिल्म की स्टार कास्टिंग केवल 20 लाख रुपयों में ही हो गई थी लेकिन आज के टाइम के हिसाब से इसी में लगभग 100 करोड़ रुपए लग जाएंगे।
रमेश सिप्पी जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और इस फिल्म ने बेहद कम वक्त में गजब की कमाई भी की थी। फिल्म की बात करें तो गुजरे जमाने के साथ-साथ आज की जनरेशन भी शोले पिक्चर देखना काफी पसंद करती है।