EntertainmentFeature

बॉलीवुड फिल्मों में इस्तेमाल हुई 5 शायरियां, जिनको सुनकर उनसे प्यार हो गया

किसी ने सवाल किया, कि शायरी का घर कहां पर पड़ता है? तो दूसरी ओर से जबाव आया, कि इश्क की नगरी में प्यार का घर पड़ता है। प्यार-मोहब्बत के जज्बातों से भरे हुए दिल में शायरी को तख्तो-ताज पर बैठाया जाता है। और यहीं से शायरी का जन्म होता है।शायरी प्यार का इजहार करने का वह तरीका होता है, जो प्यार के एहसास से दो अनजान दिलों में प्यार के सफर पर ले जाने के लिए तैयार रहता है। इसमें कोई शक वाली बात नहीं है, कि शायरी अपने जज्बात को बयां करने का बेहद ही खूबसूरत तरीका है। अक्सर इनका प्रयोग बॉलीवुड फिल्मों में भी किया जाता है। कुछ फिल्मों के आम डायलॉग में नज़ाकत का यूनिक टच जोड़ देती है।

Advertisement

तो आइए आपको ऐसी ही रोमांटिक शायरियों के बारे में बताते है, जिनका प्रयोग हिंदी फिल्मों में किया गया है।

1- राज़

विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म राज़ साल 2002 में रिलीज हुई थी। जिसमें दिनो मोर्या और बिपाशा बसू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह हॉरर फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन इस फिल्म की शायरी आज भी लोगों के सर चढ़कर बोलती है ।’ गर्मी-ए-हसरत के नाक़ाम से जलते हैं, हम चिरागों की तरह शाम से जलते हैं, जब आता है तेरा नाम मेरे नाम के साथ,ना जाने क्यों लोग हमारे नाम से जलते हैं..’

2- हम आपके हैं कौन

 1994 में रिलीज हुई हम आपके हैं कौन फिल्म सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी थी। सालों बाद भी इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर बरकरार है। ‘काटे नहीं कटते लम्हे इंतजार के, नज़रें बिछाए बैठे हैं रस्ते पे यार के, दिल ने कहा देखे जो जलवे हुस्ने यार के, लाया है उन्हें कौन फलक से उतार के..’ अब आप इसको शायरी कहे या फिर डायलॉग, लेकिन उस दौर में तो ये खूब चर्चाओं में था।

Advertisement

3- जब तक है जान

यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan) साल 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शायरी लोगों की यादों का हिस्सा बन गई है। ‘ तेरी आंखों की नमकीन मस्तियां, तेरी हंसी की बेपरवाह गुस्ताखियां, तेरी ज़ुल्फों की लहराती अंगड़ाइयां, नहीं भूलूंगा मैं, जब तक है जान, जब तक है जान’

4- फ़ना

कुणाल कोहली के निर्देशन में बनी फिल्म फ़ना साल 2006 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और काजोल मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म के डायलॉग्स लोगों की जुबान पर थे ‘भूल करके हमसे अगर कोई भूल हुई हो, तो भूल समझ कर भुला देना, लेकिन भूलना सिर्फ भूल को, गलती से हमें ना भुला देना.. ‘

5- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और बॉबी देओल जैसे कई कलाकारों में भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के कई ऐसे गाने, डायलॉग्स और शायरी थी, जो काफी मशहूर थी ‘मोहब्बत रंग लाती है जब दिल से दिल मिलते हैं, मुश्किल तो ये है ,दिल बड़ी मुश्किल से मिलते है ‘

Advertisement

 

Advertisement

Related Articles

Back to top button