बूढ़े हो चुके हैं बॉलीवुड के ये 7 दिग्गज अभिनेता, लेकिन, फिटनेस देखकर कोई नहीं बता सकता इनकी उम्र

आज के समय में अगर युवा सबसे प्रभावित किसी से हैं तो वो है बॉलीवुड अभिनेताओं से और उन्ही को फॉलो करना पसंद करते हैं । वर्तमान समय में बॉलीवुड में फिटनेस और बॉडी को लेकर अभिनता ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सेलिब्रिटीज हैं जिन्हे आप देख कर कह नहीं सकते की इनकी उम्र इतनी ज्यादा होगी, आज हम इस आर्टिकल में आपको उन अभिनेताओं के बारे में बताएंगे।
1.) धर्मेन्द्र:
धर्मेंद्र हिंदी फिल्म प्रसिद्ध अभिनेता हैं और बॉलीवुड के हीमैन कहे जाते हैं। 86 साल के हो चुके धर्मेंद्र जी के फिटनेस के पैशन को आज भी सराहा जाता है। अक्सर सोशल मीडिया पर इनके वर्कआउट की तस्वीरे देखने को मिलती हैं।
2.) अनिल कपूर:
अनिल कपूर के बारे में तो आप सभी जानते हैं आज भी यंगस्टर्स के साथ खड़े हो जाए तो कोई उनकी उमर का पता नही लगा सकता । अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था की वे मीठा बिल्कुल नही खाते यही वजह है की वो इतने स्वस्थ है। अनिल कपूर आज 65 वर्ष के के हो चुके हैं। लेकिन, आज भी उनमें कोई बदलाव नहीं है।
3.) अनुपम खेर
अभिनेता अनुपम खेर जो 66 साल के हो चुके हैं पर आज भी अपनी फिटनेस से युवाओं को मोटिवेट करते है । अपनी वर्कआउट के वीडियो हमेशा अपने फैंस के साथ साझा करते रहते हैं ।
4.) पुनीत इस्सर
पुनीत इस्सर की फिटनेस और उनकी बॉडी किसी बॉडी बिल्डर से कम नही है। इसके लिए पुनीत इस्सर आज भी घंटो जिम को देते हैं। पुनीत इस्सर अब 62 साल के हो चुके हैं।
5.) सुनील शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी जो की 60 साल के हो चुके हैं युवा अभिनेताओं के लिए प्रेरणादायक हैं। सुनील शेट्टी ने जिस तरह सालों से खुद को मेंटेन किया हैं वो सच में काबिले तारीफ़ है ।
6.) सनी देओल:
सनी देओल अब 65 साल हो चुके हैं लेकिन आज भी उनकी फिटनेस को देखकर इस बात का अंदाज़ा लगाना मुश्किल हैं। सनी देओल फिटनेस मेंटेन रखने के लिए अपने खान-पान का काफी ध्यान रखते हैं।
7.) जैकी श्रॉफ:
टाइगर श्रॉफ के पिता जैकी श्रॉफ आप सभी ने देखा है की वे कितने हैंडसम और फिट है उनकी उम्र 65 है। फिटनेस के मामले में तो वह अपने बेटे को कड़ी टक्कर देते हैं। जैकी श्रॉफ आज भी काफी फिट हैं और नियमित रूप से अभ्यास करते हैं। और आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक हैं।