केके के निधन के बाद, कई बॉलीवुड हस्तियों ने साझा की सिंगर से जुड़ी रोचक बातें
केके (KK) को बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक लोकप्रिय सिंगर माना जाता था और हर कोई उनके इस दुनिया से चले जाने की खबर से काफी ज्यादा दुखी दिखाई दे रहा है। पूरा देश केके और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कर रहा है।
बता दे उनका निधन कोलकाता के म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान आए दिल के दौरे की वजह से हुआ है। म्यूजिक कॉन्सर्ट के समय भी वह काफी ज्यादा बेचैन दिखाई दे रहे थे और होटल जाते वक्त की उनकी फुटेज सामने आ जाने के बाद उनके फैंस के अंदर होटल प्रशासन के लिए काफी गुस्सा है।
उनके अचानक चले जानें से पूरा बॉलीवुड स्तब्ध है और उनसे जुड़ी अपनी यादों को हर कोई साझा कर रहा है।
आइये नजर डालते हैं कि किस बॉलीवुड हस्ती ने केके के बारे में क्या कहा?
बाबुल सुप्रियो
बाबुल के अनुसार केके बहुत ही सज्जन किस्म के व्यक्ति थे और बॉलीवुड इंडस्ट्री के महान गायक भी थे। लेकिन वह अपने जीवन में सादगी को काफी ज्यादा पसंद करते थे और उन्हें पार्टीज में जाना पसंद नही था।
फराह खान खान ने भी केके को लेकर अपनी याद साझा की
फराह खान ने केके के साथ अपनी सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि उनके जैसा अच्छा इंसान शायद की कोई दूसरा बॉलीवुड में होगा, वह हमेशा ही याद में रहेंगे।
सृजित मुखर्जी
सृजित ने बॉलीवुड में कई गानों के लिरिक्स लिखे हुए हैं और उनकी अभी कुछ दिनो पहले ही केके से मुलाकात हुई थी। उन्होंने बताया कि उनसे मिल कर ऐसा लगा कि मै उन्हें सालों से जानता हूं।
अनु मलिक खान ने भी केके को लेकर अपनी याद साझा की
बॉलीवुड के जाने माने म्यूजिशियन अनु मलिक ने बताया कि उन्हें केके का व्यवहार बहुत ही ज्यादा पसंद था। वह कभी भी कभी किसी के साथ बुरा व्यवहार नहीं करते थे और उन्हें उनको अपनी फैमिली से बहुत ही ज्यादा प्यार था। वह गाने को रिकॉर्डिंग करने के बाद सीधे अपने घर पहुंच जाते थे।
विशाल ददलानी
विशाल ने केके के साथ की म्यूजिक बनाते हुए एक पुरानी क्लिप को शेयर करते हुए लिखा कि बॉलीवुड में उनकी कमी की कभी भरपाई नही हो पाएगी। वह एक सच्चे सिंगर और बहुत अच्छे व्यक्ति थे।