इन 5 जिंगल्स को गाकर केके ने म्यूजिक इंडस्ट्री में पाई थी खूब लोकप्रियता

केके को म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन सिंगर कहा जाता है इन्होंने बेहतरीन से बेहतरीन से गाने गाकर हर किसी को अपना फैन बना लिया था। केके ने सैकड़ों से ज्यादा फिल्मों में गाना गया था। बता दे अभी कुछ दिनो पहले ही केके की स्टेज पर परफॉर्मेंस देने के दौरान तबीयत खराब हो गई थी और हॉस्पिटल ले जाते वक्त उनकी मृत्यु हो गई थी।
उनकी मृत्यु ने हर किसी को पूरी तरह स्तब्ध कर दिया था, उन्होंने बॉलीवुड में म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमाने से पहले काफी समय तक कई सारे एड एजेंसीज के लिए जिंगल्स गाए थे।
आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी जिंगल्स का जिक्र करने वाले है जिन्होंने केके को खूब लोकप्रियता दी थी:
इन एड जिंगल्स में केके ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू
1. नेरोलैक पेंट्स के एड में केके का जिंगल काफी लोकप्रिय हुआ था
आपने अपने बचपन में नेरोलक पेंट का विज्ञापन तो जरूर ही देखा होगा जिसे सुनकर आपका भी थिरकने का मन हो जाता होगा। इस विज्ञापन में ‘जब घर की रौनक बढ़ानी’ जिंगल केके द्वारा गया गया था।
2. हिप हिप हुर्रे
अगर आप 90 के दशक में टीवी शो देखना पसंद करते थे तो आपने हिप हिप हुर्रे शो तो जरूर ही देखा होगा। इस शो का टाइटल सॉन्ग उन दिनों काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था और लगभग हर दूसरा शख्स ‘हिप हिप हुर्रे’ सॉन्ग गाना पसंद करता था।
3. जस्ट मोहब्बत
केके की वाइस में इतनी ज्यादा ताकत थी कि उन्होंने एक समय पर जिंगल इंडस्ट्री में बहुत नाम कमा डाला था और हर जगह वही जिंगल गाते हुए दिख रहे थे। टीवी चैनल पोगो पर प्रसारित हुआ यह शो अपने टाइटल सॉन्ग की वजह से खूब पॉपुलर हुआ था।
4. हीरो होंडा के लिए भी केके ने जिंगल सॉन्ग गया था
केके ने हीरो होंडा कंपनी के लिए काफी समय तक कई सारे एड्स के लिए अपनी आवाज दी थी। इनमे से उनका एक जिंगल’ देश की धड़कन’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था।
5. पेप्सी
पिछले दशक में पेप्सी द्वारा शाहरुख खान, शाहिद कपूर और करीना कपूर को लेकर एक विज्ञापन बनाया था और इसके बैकग्राउंड के लिए भी केके ने आवाज दी थी।
उनका यह जिंगल आज भी लोगों के बीच काफी फेमस है और आज भी लोग यह सॉन्ग सुनना काफी पसंद करते हैं।