अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को हो चुके हैं 49 साल, देखें उनकी शादी की फोटोज़ और कार्ड्स

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन बॉलीवुड के उन सैलेब्स मे से है, जिनकी जोड़ी पर्दे के अलावा रियल लाइफ मे भी 1 नंबर है। इनके फैंस इनकी जोड़ी को बेहद पसंद करते है, इन्हें आज भी सोशल मीडिया पर हर बात पर बधाई देते है।
इस कपल ने अपनी जिंदगी के सफर के 48 साल बीता दिए है। मिस्टर एंड मिसेज बच्चन ने एक साथ बहुत सी फिल्में करके जितनी नजदीकिया ऑन स्क्रीन बढ़ाई है, उससे कई ज्यादा अपनी रियल लाइफ मे भी एक दुसरे को अपना बना लिया है।
बिग बी के नाम से पहचाने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर को अपने एक्टिंग के हुनर से उस मुकाम पे पहुंचा दिया है। जहां फैंस का प्यार उस दौर से इस दौर तक भी बरकरार है, जया और अमिताभ बच्चन की रोमेंटिक जोड़ी को आज भी पर्दे पर देखने के लिऐ फैंस एक्साइट रहते है।
आज भी डाउन टू अर्थ हैं अमिताभ बच्चन
बिग बी अपने बिहेवियर से आज भी डॉउन टू अर्थ हैं। फिल्म के सेट पर पहुंचते ही डॉयरेक्टर से लेकर स्पॉट बॉय तक पूरे टैक्निकल स्टॉफ को हैलो-हाय करते है। शायद उनका यहीं अंदाज़ सबको पसंद आता है, और उनकी फैन फॉलोइंग देश मे ही नहीं बल्की विदेश मे भी भरपुर है।
जया बच्चन जी का अट्रैक्शन फिल्मों मे बिग बी के साथ काम करने से, इस हद तक बढ़ गया था की इनके प्यार के चर्चे पर्सनल लाइफ मे होने लगे थे। दोनो की लव लाइफ को शादी तक पहुंचने मे ज्यादा टाइम नहीं लगा।
ऐसा कहते हैं कि, बच्चन साहब के पिता जी ने जया की फोटो देखते ही शादी के लि हाँ कर दिया था। उस टाइम पर मिस्टर एंड मिसेज बच्चन की जोड़ी ने बहुत सी फिल्में बॉक्स ऑफिस पे सुपरहिट दी थीं। बॉलीवुड की इस सुपरहिट जोड़ी ने अपनी निज़ी जिंदगी को भी उतना ही खूबसूरत बना लिया। जितना लोगों ने इन्हें पर्दे पर एक साथ पसंद किया है।
बेहद जल्दबाजी में हुई थी अमिताभ और जया की शादी
फिल्म “जंजीर” मे मिस्टर एंड मिसेज बच्चन ने साथ मे स्क्रीन शेयर की थी, फिल्म की पूरी टीम का यह कहना था फिल्म के हिट होने पर कॉस्ट एंड क्रू सब लंदन घूमने चलेंगे। लव स्टोरी के चलते कुछ ऐसा हुआ की जया और अमिताभ बच्चन इस ट्रिप पर शादी करने के बाद ही गए।
पिता जी की हाँ और लव स्टोरी को अच्छा अंजाम देने के लिऐ बिग बी ने बिना देरी किए शादी कर ली थी। सभी फैंस ने इस जोड़ी की शादी को खुशी से एक्सेप्ट किया। शादी काफी जल्दबाजी मे हुई थी, इसलिए शादी मे ख़ास लोग और फैमिली वाले ही शामिल हुए थे।
3 जून 1973 को अमिताभ और जया बच्चन शादी करके एक हो गए। फिल्म के हिट होने का सेलिब्रेशन और अपना हनीमून दोनो साथ मे लंदन में अमिताभ और जया बच्चन ने सेलिब्रेट किया था।
.
.