EntertainmentNews

आमिर खान ने प्रशंसकों से फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार ना करने की अपील करते हुए कहा, कृपया मेरी फिल्म देखे।

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर चर्चाओं में है। दरअसल उनकी यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। वहीं बीते कुछ दिनों में फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड चल रहा है। जिसको लेकर फिल्म मेकर्स और फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता आमिर खान चिंतित है और अब उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Advertisement

फिल्म लाल सिंह चड्ढा की कहानी

फिल्म लाल सिंह चड्ढा अद्वित चंदन द्वारा निर्देशित और अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। फिल्म में आमिर खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा मोना सिंह और साउथ के अभिनेता नागा चैतन्य सहायक भूमिका में दिखेंगे। आपको बता दे कि साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य इसी फिल्म से हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे है।

कृपया मेरी फिल्म का बहिष्कार ना करेः आमिर

आपको बता दे कि आमिर खान ने साल 2018 से कोई भी फिल्म नहीं की है। और यही वजह है कि इस फिल्म से उन्हें काफी उम्मीदे है।  फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान एक सिख का किरदार निभाएंगे। और करीना कपूर उनकी प्रेम रूचि को निभाते है। साल 1994 में आई फिल्म फॉरेस्ट गंप में अभिनेता टॉम हैंक्स ने मुख्य भूमिका भूमिका निभाई थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को कॉपी बताया जा रहा है। और साथ फिल्म को नहीं देखने के लिए भी कहा जा रहा है।

Advertisement

Advertisement

आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर हो रहे विवादों के बीच आमिर ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा, कि बहुत दुर्भाग्य की बात है अगर कुछ लोगों को ऐसा महसूस होता है कि मैं भारत को पसंद नहीं करता हूं। तो इस बात से मुझे दुख होता है। और जब लोग मेरे फिल्म की ऐसे बहिष्कार करते है तो मुझे दुख होता है। मैं उनको ये बताना चाहता हूं कि जैसा वो सोच रहे है ऐसा बिल्कुल नहीं है वह गलत सोच रहे है।

मेरी उनके विनती है कि मेरे फिल्म का बहिष्कार ना करें और कृपया मेरे फिल्म को जरूर देखें। आमिर के खिलाफ ये कैंपेन उनके द्वारा दिए गए एक पुराने बयान को लेकर चलाया गया है जब उन्होंने भारत की बढ़ती असहिष्णुता को लेकर टिप्पणी दी थी। और बीते दिनों में करीना के भी कुछ विवादित बयान ऑनलाइन सामने आ रहे है। जब मई में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ था तो वही हैशटैग ट्रेंड कर रहा था।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button