8 बॉलीवुड स्टार किड्स, जिनके पिता सुपरस्टार थे, लेकिन उनका करियर रहा सुपर फ्लॉप

बॉलीवुड हर साल एक हजार से ज्यादा फिल्में बनाता है। जिनमें कुछ फिल्में ऐसी होती है जो बॉक्स ऑफिस पर हिट होती है तो उनमें कुछ फिल्में फ्लॉप साबित होती है। और यह तो आम बात है कि जब इतनी फिल्में बनती है तो किसी ना किसी फिल्म में एक ना एक नया कलाकार भी जरूर लॉन्च होता होगा। हर साल बॉलीवुड में कई स्टार किड्स भी अपने करियर की शुरुआत करते है और यह सिलसिला पिछले कई दशकों से चलता चला आ रहा है। राज कपूर के बेटे से लेकर देव आनंद के बेटे तक पिछले 70 दशकों में कई ऐसे स्टार किड्स लॉन्च हो चुके है। जिनमें कुछ हिट तो कुछ सितारें फ्लॉप रहे है।
तो आइए आपको उन बॉलीवुड स्टार किड्स के बारे में बताते है , जो बड़े फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी सफलता हासिल करने में नाकामयाब रहे है, जो उनके माता पिता ने हासिल किया था।
1- सुनील आनंद
बीते जमाने के सुपरस्टार, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता देव आनंद (Dev Anand) के बेटे सुनील आनंद ने साल 1984 में आनंद और आनंद फिल्म से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 1986 में कार थीफ और 1988 में मैं तेरे लिए जैसी फिल्मों में अभिनय किया था। फिर उन्हें साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म मास्टर में आखिरी बार देखा गया। यह फिल्म उन्होंने खुद ही डायरेक्ट की थी। आपको बता दे कि सुनील आनंद 21 साल से बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए है।
2- पुरु राजकुमार
बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार (Raaj Kumar) जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर एक अलग मुकाम हासिल किया था। उनको लोग उनके प्रसिद्ध डायलॉग जानी के नाम से जानते है। उनके बेटे पुरु राजकुमार अपने पिता की तरह प्रसिद्ध नहीं हो पाए थे। पुरु ने साल 1996 में फिल्म बाल ब्रह्मचारी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद वह मिशन कश्मीर, खतरों के खिलाड़ी,एलओसी कारगिल, उमराव जान, और वीर जैसी फिल्मों में दिखाई दिए है। इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन उनका करियर जैसे-तैसे आगे बढ़ता गया। आखिरी बार वह नेगेटिव भूमिका में नजर आने लगे। फिर उन्होंने ऐश्वर्या और अनिल कपूर द्वारा अभिनीत फिल्म हमारा दिल आपके पास है में नेगेटिव भूमिका निभाई थी। आखिर बार पुरु राजकुमार को 2014 में एक्शन जैक्शन फिल्म में देखा गया था।
3- कुमार गौरव
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव ने साल 1981 में फिल्म लव स्टोरी से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद कुमार गौरव रातोंरात सुपरस्टार बन गए। लेकिन इसके बाद से उनकी सभी फिल्में लगातार फ्लॉप होती रही। जिसके चलते उनका करियर बर्बाद हो गया। आखिरी बार कुमार गौरव 2002 में रिलीज हुई फिल्म कांटे में नजर आए थे।
4- शादाब ख़ान
हिंदी सिनेमा जगत के विलेन अमजद खान (Amjad Khan) को आज भी लोग फिल्म शोले के गब्बर को रूप में पहचानते है। उन्होंने अपने किरदार से जितनी बेहतरीन छवि लोगों के दिलों में बनाई है उतना उनके बेटे शादाब खान कमाल नहीं दिखा पाए है। शादाब खान ने 1997 में फिल्म राजा की आएगी बारात से रानी मुखर्जी के साथ बतौर अभिनेता बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। एक बड़ी फिल्म के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद भी शादाब का करियर ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। लेकिन इसके बाद उनकों फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाएं ही मिल पाई थी। उन्होंने अपने 25 साल के करियर में केवल 7 फिल्में ही कर पाए।
5- करन कपूर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शशि कपूर के बेटे करन कपूर (Karan Kapoor) साल 1986 में सल्तनत फिल्म से बतौर अभिनेता बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. लेकिन अपने ब्रिटिश लुक के चलते दर्शकों ने करन कपूर को बतौर अभिनेता पसंद नहीं किया था। इसके बाद वह सिर्फ 2 अन्य बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए थे।
6- कुणाल गोस्वामी
गुजरे जमाने के सुपरस्टर मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी है। साल 1981 में कुणाल ने फिल्म क्रांति से बॉलीवुड में कदम रखा था। लेकिन कुणाल अपने पिता की तरह बॉलीवुड में नाम नहीं कमा सके थे। उन्होंने अपने 20 साल के फिल्मी करियर में सिर्फ 9 फिल्में कर सके थे।
7- रिंकी खन्ना
फिल्म इंडस्ट्री में काका के नाम से मशहूर सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी रिंकी खन्ना ने साल 1999 में फिल्म प्यार में कभी-कभी से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। लेकिन पांच सालों के बाद ही 2004 में उनका फिल्मी करियर समाप्त हो गया था।
8- सरफराज खान
बॉलीवुड के प्रसिद्ध कॉमिक अभिनेता और डायलॉग्स राइटर कादर खान के बेटे सरफराज खान एक ऐसे ही स्टार किड्स में से एक है। जिनके पिता एक मशहूर अभिनेता थे और घर में एक्टिंग का माहौल था। जब भी बचपन में वह टीवी देखते थे तो उनका मन भी एक्टिंग करने को करता था। उन्हें आपने कई बॉलीवुड फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका में देखा गया था। उन्होंने साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपने 20 साल के पूरे करियर में वह केवल 11 फिल्में ही कर सके थे।