EntertainmentFeature

कमल हसन से जुड़ी वो 7 बातें जो शायद आपको न पता हों

साउथ के सुपरस्टार की बात हो और एक्टर कमल हसन (Kamal Hasan) का नाम न लिया जाएं, ऐसा हो ही नहीं सकता है। फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम एक्टर हैं, जो अपने रोल को निभाते नहीं, बल्कि जीते हैं। और इस ख़ूबसूरती से जीते हैं कि पता ही नहीं चलता कि एक्टिंग की जा रही है।

Advertisement

कमल ने फिल्मों में ऐसी एक्टिंग की है, जिससे उनके करियर को एक अलग पहचान मिली। इन्होंने अलग-अलग भाषाओं से लेकर अलग-अलग रूपों में फ़िल्में की हैं। इनके हर लुक पर बहुत सारी मेहनत होती है।

एक्टर से जुड़ी ऐसी कई बातें हैं, जो बहुत लोगों को नहीं मालूम हों। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें लेकर आये हैं।

Advertisement

कमल हसन से जुड़ी ये बातें आपको पता नहीं होंगी

1. अवॉर्ड और सम्मान

साउथ सुपरस्टार कमल हासन को 20 फ़िल्मफ़ेयर, 4 नेशनल अवॉर्ड के साथ-साथ भारत सरकार द्वारा पद्मश्री और पद्मभूषण से नवाज़ा जा चुका है। इसके अलावा, 2016 में फ़्रांस सरकार ने इन्हें भारतीय सिनेमा में अहम योगदान देने के लिए अपने प्रमुख पुरस्कार, ‘द नाइट ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ आर्ट्स एंड लेटर्स’ से सम्मानित किया था।

2. ‘Enthiran’ के लिए कमल हसन थे पहली पसंद

फिल्मों में फिल्म साइन को लेकर एक्टर और डायरेक्टर में बात नहीं बन पाती है, और फिल्म किसी दूसरे एक्टर को मिल जाती है, ऐसा ही हुआ फिल्म ‘Enthiran’। दरअसल, फिल्म डायरेक्टर शकंर अपनी फ़िल्म ‘Enthiran’ के लिए कमल हसन को साइन करना चाहते थे, लेकिन बाद में बात नहीं बनी और फ़िल्म सुपरस्टार रजनीकांत ने की।

3. ऑस्कर में सबसे ज़्यादा फ़िल्में गईं

कम ही फ़िल्में ऑस्कर के लिए जाती है। लेकिन अब तक सबसे ज़्यादा ऑस्कर के लिए कमल हासन की फ़िल्में गई हैं। इनकी 7 फ़िल्में ऑस्कर के लिए जा चुकी हैं. इनमें से एक फ़िल्म कमल हसन ने खुद डायरेक्ट थी, जिसका नाम ‘Thevar Magan’ था।

Advertisement

4. 6 साल की उम्र में गोल्ड मेडल

कमल को पहली फ़िल्म कलथ्थुर कनम्मा के लिए बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भारत सरकार से गोल्ड मेडल मिला था।

5. कमल हसन का असली नाम

एक्टर ‘कमल हसन’ अपने इस नाम से भले ही दुनियाभर में फेमस हो, लेकिन क्या आपको पता है कमल हसन का असली नाम क्या है, चलिए आपको बताते है, कमल हासन का असली नाम ‘Parthasarathy’ है।

6. महारानी एलिज़ाबेथ ने की थी फ़िल्म लॉन्च

इनकी फिल्म ‘Marudhanayagam’ को महारानी एलिज़ाबेथ ने लॉन्च किया था। ये फिल्म साल 1997 में रिलीज़ हुई थी, हालांकि कमल की ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई थी।

Advertisement

7. क्वेंटिन टैरेंटीनो ने कॉपी किया था कमल की फ़िल्म का सीन

हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर, Quentin Tarantino ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने उनकी सुपरहिट फ़िल्म ‘Kill Bill’ का एनीमेशन सीक्वेंस, कमल की फ़िल्म ‘अभय’ से प्रेरित होकर बनाया था, जो तमिल फ़िल्म ‘Aalavandhan’ का रीमेक है।

Advertisement
Back to top button