‘दृश्यम-2’ जैसी सस्पेंस से भरी 7 बॉलीवुड फ़िल्में, जिनकी कहानी और कलाकार एकदम ज़बरदस्त हैं

इन दिनों एक ही बॉलीवुड की फिल्म सुर्खियों में छाई हुई है और वह है अजय देवगन और तब्बू की सुपरहिट फिल्म दृश्यम की सीक्वल यानि दृश्यम 2 पिछली फिल्म के जैसे दर्शकों को यह फिल्म भी बेहद पसंद आ रही है। इस फिल्म की कहानी ही ऐसी है। कि आप आखिर तक फिल्म से बंधे हुए रहते है। वैसे दृश्यम 2 से पहले भी बॉलीवुड में कई सारी सस्पेंस थ्रिलर फिल्में बन चुकी है। इनकी ऐसी कहानी थी, कि इन्हें देखते वक्त आप अपनी सीट छोड़कर कहीं नहीं जा सकेंगे। इनकी मिस्ट्री सुलझाते-सुलझाते आपके दिमाग की बत्ती भी गुल हो जाएगी। तो आइए आपको ऐसी ही सात बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताते है जिनकी कहानी और कलाकार एकदम जबरदस्त है।
1- कहानी (Kahani)
2012 में रिलीज हुई कहानी एक रहस्य थ्रिलर फिल्म है जिसे सुजॉय घोष ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में विद्या बालन मुख्य भूमिका में दिखाई दी है। इस फिल्म में एक गर्भवती महिला की कहानी थी, जो कोलकाता शहर में अपने खोए हुए पति को तलाश कर रही है।इसका क्लाइमैक्स बहुत धांसू था।
2- चुप (Chup)
आर बाल्की के निर्देशन में बनी एक कमाल की साइको थ्रिलर फिल्म है। इसमें दालुकार सलमान, सनी देओल, पूजा भट्ट और श्रेया धन्वन्तरी मुख्य भूमिका में नजर आए है। इस फिल्म में एक ऐसे सीरियल किलर पर की कहानी को दिखाया गया है, जो फिल्म क्रिटिक्स को अपना निशाना बनाता है।
3- बदला (Badla)
सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी बदला (Badla) 2019 में रिलीज हुई एक और सस्पेंस थ्रिलर है। इसमें अमिताभ बच्चन, अमृता सिंह और तापसी पन्नू जैसे दिखाई दिए हैं। इस फिल्म की कहानी एक मर्डर पर आधारित है जिसे करने वाले को एक वक़ील बचाने की कोशिश करता है लेकिन होता कुछ और ही है।
4- डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी (Detective Byomkesh Bakshy)
दिबाकर बेनर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने प्रसिद्ध जासूस ब्योमकेश बक्शी की भूमिका अदा की थी। इसमें वह एक गुमशुदा कैमिस्ट की तलाश कर रहे होते है। लेकिन उसे सुलझाते-सुलझाते एक बड़े षड़यंत्र का खुलासा करते हैं।
5- मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर (Manorama Six Feet Under)
नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित मनोरमा सिक्स फ़ीट अंडर एक थ्रिलर फिल्म है। जो साल 2007 में रिलीज की गई थी। इसमें अभय देओल, गुल पनाग, राइमा सेन (Raima Sen), सारिका और विनय पाठक ने मुख्य भूमिका निभाई है।यह एक मर्डर मिस्ट्री है जिसे हल करने के लिए एक नया-नवेला जासूस निकलता है। इसमें जो ट्विस्ट और टर्न आते हैं वो बहुत ही ग़ज़ब के हैं।
6- रेस (Race)
अब्बास- मस्तान अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते है। उन्होंने इस फिल्म को बनाया था। इस फिल्म में एक बड़े अंपायर को अपना बनाने के लिए दो सौतेले भाई एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते है। इसमें काफी ट्विस्ट आते है। इस फिल्म में कैटरीना कैफ, सैफ अली खान अक्षय खन्ना और अनिल कपूर जैसे कलाकारों की टुकड़ी है।
7- समय (Samay)
2003 में रिलीज हुई फिल्म समय: व्हेन टाइम स्ट्राइक्स सुष्मिता सेन और सुशांत सिंह द्वारा अभिनीत थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म मॉर्गन फ्रीमैन और ब्रैड पिट द्वारा अभिनीत हॉलीवुड फिल्म सीन से प्रेरित थी। सुष्मिता सेन की बेस्ट फिल्मों में इसकी गिनती की जाती है। इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है। इसमें एक ऐसे सीरियल किलर की कहानी है, जो अपने हर मर्डर के लिए एक काउंटडाउन सेट करता है और इसको सुलझाने में एक सीआईजी ऑफिसर और उसके असिस्टेंट के पसीने छूट जाते है।
8- टेबल नंबर 21 (Table No. 21)
आदित्य दत्त के द्वारा निर्देशित फिल्म टेबल नंबर 21 साल 2013 में रिलीज हुए एक एक्शन रहस्यमय फिल्म है। इस फिल्म में परेश रावल, राजीव खंडेलवाल और टीना देसाई जैसे कलाकार शामिल थे। इस फ़िल्म की कहानी एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक डेडली गेम में फंस जाते हैं.
9- इत्तेफाक़ (Ittefaq)
इत्तेफाक़ 2017 की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसके निर्देशक अभय चोपड़ा है। इसमें अक्षय खन्ना एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में है। जो एक डबल मर्डर की तहकीकात करते है। जिसके दो गवाह और उन पर भी कातिल होने का शक है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।
10- रात अकेली है (Raat Akeli Hai)
हनी त्रेहान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिका आप्टे मुख्य रोल में नजर आए हैं। इसमें एक अमीर शख़्स का मर्डर हो जाता है, इसकी इन्वेस्टीगेशन एक पुलिस ऑफ़िसर करता है। जैसे-जैसे वो इसे सॉल्व करने जाता है उस परिवार के कई गहरे राज सामने आते हैं