EntertainmentFeatureMovies

कम बजट की वो 5 बॉलीवुड फ़िल्में जो बॉक्स ऑफिस पर साबित हुईं सुपर हिट

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी जगह हैं जहां हर हफ्ते कोई न कोई फिल्म रिलीज होती ही रहती है। इन फिल्मों में किसी फिल्म का बजट करोड़ों में होता है तो कोई फिल्म कुछ लाखो में ही बन कर तैयार हो जाती है।

Advertisement

काफी लोग यह मानते हैं कि फिल्म की सक्सेस के लिए उसका बजट बहुत ही ज्यादा मायने रखता है। लेकिन ऐसा नहीं है, फिल्म का दमदार डायरेक्शन और स्टोरी किसी एवरेज बजट फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट कराने के लिए काफी होता है।

आज हम इसी क्रम में अपने आर्टिकल के जरिए आपके सामने उन सभी फिल्मों का जिक्र करने वाले हैं, जिन्हें कम बजट में तैयार किया गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उन्होंने जमकर कमाई की।

Advertisement

ये 5 कम बजट वालीं बॉक्स ऑफिस पर साबित हुईं जबरदस्त

1. द कश्मीर फाइल्स कम बजट में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है

अगर लो बजट वाली फिल्मों के सक्सेस की बात हो और इस लिस्ट में द कश्मीर फाइल का नाम सबसे पहले आएगा। इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने फिल्म को मात्र 15 से 25 करोड़ के बजट में बनाया गया था लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 340 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती जैसे दिग्गज अभिनेताओं ने अपनी अदाकारी से लोगों का मन मोह लिया था इस फिल्म में हिंदू कश्मीरियों पर हुए उत्पीड़न का फिल्म में प्रदर्शन किया गया था।

2. स्त्री

2018 में रिलीज हुई स्त्री को बॉक्स ऑफिस की सुपर हिट फिल्मों में शुमार किया जाता है इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ पंकज त्रिपाठी और राजकुमार राव को मुख्य भूमिका में देखा गया था।

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें इस फिल्म को बनाने में कुल 20 करोड़ का खर्च आया था और इस ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में कॉमेडी और हॉरर का तड़का था।

3. राजी

आलिया भट्ट के फिल्मी करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म कहीं जाने वाली राजी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म को मात्र 40 करोड़ के बजट में बनाया गया था। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे।

फिल्म में आलिया भट्ट द्वारा एक भारतीय जासूस का किरदार निभाया गया था, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 120 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

Advertisement

4. अंधाधुन

यह फिल्म आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म कही जाती है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जो अंधा बनाकर लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहा था।

लेकिन फिल्म में आगे चलकर उसकी आंखों की रोशनी सच में चली जाती है। इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था। इस फिल्म को मात्र 32 करोड़ के बजट से बनाया गया था। वहीँ फिल्म में 73 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

5. विक्की डोनर

आयुष्मान खुराना के शुरुआती फिल्मी करियर की फिल्म विक्की डोनर ने उनको बॉलीवुड इंडस्ट्री का सुपर स्टार बनाने में काफी मदद की थी। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना द्वारा एक ऐसे लड़के किरदार निभाया गया था जो कि अपने स्पर्म डोनेट करके लोगों को माता-पिता बनने का सुख देता है।

Advertisement

फिल्म को मात्र 15 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।

Advertisement

Related Articles

Back to top button