5 वेब सीरीज जिनको देखकर आप के अंदर भी देशभक्ति की भावना पैदा हो सकती है

आज के डिजिटल युग में लोग मल्टीप्लेक्स से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को तवज्जो देने लगे हैं। वेब सीरीज के दौर में फिल्में पीछे छूट गई हैं। यही वजह है कि फिल्म मेकर्स ने दर्शकों को पसंद का ख्याल रखते हुए ओटीटी पर लगभग हर कैटेगरी के कंटेंट बना कर उपलब्ध करा रहे हैं। मौजूदा समय में विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आपको लगभग हर तरह की वेब सीरीज जैसे क्राइम, एक्शन, साइंस फिक्शन, इरोटिक से लेकर देशभक्ति की भावना जगाने वाले कंटेंट भी देखने को मिल जाएंगे।
अगर आपको भी देशभक्ति से जुड़े कंटेंट्स में दिलचस्पी है तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध ये पांच वेब सीरीज आपको निश्चित तौर पर पसंद आएंगी।
ये 5 वेब सीरीज देखकर आप भी देशभक्ति को लेकर गर्व महसूस करेंगे
1. द फैमली मैन वेब सीरीज को काफी सफलता मिली
मनोज बाजपेयी स्टारर इस वेब सीरीज के दो सीजन रिलीज किए जा चुके हैं जिसको लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया काफी अच्छी है। सीरीज में मनोज एक अंडर कवर एजेंट के साथ साथ एक परिवारिक इंसान की भूमिका में भी नजर आए थे। अंडर कवर एजेंट और उसके ऑपरेशंस और निजी जिंदगी पर आधारित इस सीरीज की कहानी काफी दमदार है जो आपको निश्चित तौर पर पसंद आएगी। अगर अब तक आप यह सीरीज नहीं देख पाए तो इसे देखने में बिल्कुल भी देरी न करें।
2. द टेस्ट केस
यह वेब सीरीज देशभक्ति के जज्बे पर आधारित है। इस सीरीज के जरिए एक महिला सेना अधिकारी के देश के प्रति समर्पण को दिखाने की कोशिश की गई है। यकीन मानिए इस सीरीज को देखने के बाद आप इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। सीरीज में निमरत कौर और अक्षय ओबेरॉय लीड रोल में नजर आए थे। इसका निर्देशन विनय वायकुल और नागेश कुकुनूर ने किया था। फिल्म रेटिंग एजेंसी आईएमडीबी पर इस सीरीज को 8.4 रेटिंग मिली है।
3. 21 सरफरोश: सारागढ़ी 1897
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध इस सीरीज में उन 21 जांबाज सिख सैनिकों की कहानी दिखाई गई है जिन्होंने 10 हजार अफगानों से जंग लड़ी थी। इस सीरीज को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हालांकि इस कहानी पर केसरी नाम से बॉलीवुड ने भी फिल्म बनाई था। केसरी में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आए थे।
4. द फॉरगॉटन आर्मी
आजादी की जंग में आजाद हिंद फौज की भूमिका को इस सीरीज के माध्यम से दिखाया गया है। सीरीज में उस वक्त की आजाद हिंद सेना को मौजूदा समय से जोड़ते हुए एक सैनिक के नजरिए और अनुभव को दिखाने की कोशिश की गई है। ओटीटी पर इस सीरीज के रिलीज के बाद लोगों ने इसे काफी पसंद किया था और आप भी इस सीरीज का जरूर लुत्फ़ उठाये।
5. पी.ओ. डब्ल्यू: बंदी युद्ध पर आधारित
इस वेब सीरीज में दो ऐसे सैनिकों की कहानी दिखाई गई है जिन्हें युद्ध में बंदी बना लिया गया था। और जब दोनों की वतन वापसी हुई तो उन्हें अपने परिवार में अजीबोगरीब स्थितियों का सामना करना पड़ा। इस वेब सीरीज की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था। और आईएमडीबी पर इसे 8.8 रेटिंग मिली है।