Sports

आईपीएल मेगा ऑक्शन में नजर आए आर्यन खान, बहन सुहाना भी दिखीं साथ

आईपीएल 2022 की तैयारियां जोरों पर हैं। आईपीएल के आगामी सीजन के लिए 12-13 फरवरी को मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया है। जिसमें पहले दिन यानी 12 फरवरी को कई बड़ी बोलियां सामने आयीं हैं। इस मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने उनकी ओर से भाग लिया है।

Advertisement

दरअसल, मशहूर ड्रग्स केस मामले के बाद आर्यन खान पहली बार किसी पब्लिक प्लेस पर नजर आए हैं। आर्यन के साथ उनकी बहन सुहाना खान भी थीं। यही नहीं केकेआर की को-ऑनर जूही चावला की बेटी जान्ह्वी मेहता भी आर्यन और सुहाना के साथ ऑक्शन टेबल पर नजर आईं हैं।

इससे पहले भी आईपीएल ऑक्शन में नजर आ चुके हैं आर्यन खान

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब आर्यन और जान्ह्वी ने आईपीएल ऑक्शन में भाग लिया हो। इससे पहले भी वह गत सीजन एक साथ नजर आ चुके हैं। पिछली बार जब ये दोनों ऑक्शन में थे तब इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए जूही चावला ने कहा था कि, ”कई छोटी-छोटी बातें दिमाग में आती हैं। एक यह कि, प्रकृति कितनी अद्भुत है। एक झलक में मुझे आर्यन एक युवा शाहरुख की तरह लग रहे थे और जाह्नवी बहुत हद तक मुझसे मिलती-जुलती थी।”

Advertisement

जूही चावला ने यह भी कहा कि ”मैं बहुत खुश हूँ कि बच्चे केकेआर में इंट्रेस्ट ले रहे हैं। हालांकि, उन्हें इन सबके लिए कहा नहीं जा रहा है। बल्कि वह यह सब इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह करना चाहते हैं। जाह्नवी क्रिकेट मैच देखने के लिए घंटों तक रात में जागती है।”

आज भी जब आर्यन खान और जाह्नवी मेगा ऑक्शन में केकेआर को रिप्रजेंट कर रहे थे तब जूही चावला ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”हमारे केकेआर के खिलाड़ियों, श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नितीश राणा और हमारे युवा मालिकों आर्यन, सुहाना और जाह्नवी का स्वागत करते हुए ..!!! धन्यवाद वेंकी और हमारे सभी केकेआर स्टाफ। बहुत आभारी और बहुत खुश …!! ”

 

Advertisement

बता दें कि, आर्यन खान को नारकोटिक्स ब्यूरो ने क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद, करीब एक।महीने तक उन्हें जेल में रहना पड़ा था। हालांकि, उसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। लेकिन, इस केस में अब आगे क्या होगा, यह कह पाना बेहद मुश्किल है।

बात यदि शाहरुख खान की करें तो, वह अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिस कारण वह मेगा ऑक्शन में नहीं आ सके थे। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम स्टारर फ़िल्म ‘पठान’ में सलमान खान भी कैमियो करते नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button