EntertainmentNews

फिल्मों में काम करने को लेकर जितेंद्र कुमार ने दिया बड़ा बयान

इन दिनों “पंचायत” वेब सीरीज काफी ज्यादा लोकप्रियता बटोर रही है। इस सीरीज का दूसरा सीजन आ चुका है और यह सीरीज फिर से एक बार लोगों का बहुत ही ज्यादा एंटरटेनमेंट कर रही है। इस फिल्म सीरीज में जितेंद्र कुमार (Jitendra Kumar) के साथ ही साथ नीना गुप्ता और रघुवीर यादव दर्शकों का बहुत ही ज्यादा मनोरंजन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Advertisement

यह वेब सीरीज एक गांव की कहानी पर आधारित है, जहां पर बहुत ही मजेदार तरीके से गांव की पंचायत और लोगों के बीच के रिश्ते को बारीकी से पेश किया गया है।

पंचायत सीरीज में इस रोल को निभा रहे हैं जितेंद्र

इस सीरीज में जितेंद्र कुमार एक पंचायत सचिव का रोल निभा रहे हैं,जो कि अपने गांव के प्रधान की समय-समय पर मदद करते हुए दिखाई देते हैं। इस सीरीज का पहला सीजन काफी ज्यादा हिट हुआ था और दूसरा सीजन भी लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Advertisement

जितेंद्र कुमार इस वेब सीरीज से पहले “कोटा फैक्ट्री” में भी दिखाई दे चुके हैं और उन्होंने कोटा फैक्ट्री के दोनों सीजन में बेहतरीन एक्टिंग करके काफी ज्यादा लोकप्रियता बटोरी थी।

दिए गए इंटरव्यू में जाहिर की बड़े प्रोड्यूसर के साथ काम करने की इच्छा

अभी हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने सीरीज से जुड़ी हुई काफी सारी बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि इस वेब सीरीज में काम करना उनके लिए काफी ज्यादा एंटरटेनिंग था।

फिल्म की लोकेशन के शूट को लेकर उन्हें शुरुआती दिनों में काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा लेकिन वह कुछ ही दिन बाद उस लोकेशन पर कंफर्टेबल हो गए थे।

Advertisement

उन्होंने मीडिया से बातचीत से यह भी बताया था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि बहुत ही जल्द बड़े प्रोड्यूसर्स उनको कॉन्टेक्ट करेंगे और वो भी आने वाले टाइम में बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन सकते हैं।

जितेंद्र कुमार का अब तक ऐसा रहा है बॉलीवुड में सफर

जितेंद्र कुमार आने वाले दिनों में और कितनी वेब सीरीज में दिखाई देंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन उन्होंने इस वीडियो इंटरव्यू के जरिए यह साफ कर दिया है कि वह खुद भी बॉलीवुड में अपनी एंट्री करना चाहते हैं।

वैसे तो शुभ मंगल ज्यादा सावधान फिल्म में वह आयुष्मान खुराना के साथ दिखाई दे चुके हैं लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा हिट साबित नहीं हुई थी।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button