Video Viral: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस को बॉडीगार्ड ने दिया धक्का तो उन्होंने किया कुछ ऐसा कि अब हो रही जमकर तारीफ
बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज के पसंदीदा एक्टर में से एक नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) सिद्दीकी के करोडो फैंस है। उनकी दमदार और रियल एक्टिंग ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है। जिसके चलते अक्सर ये अभिनेता अपनी फिल्मों और वेब सीरीज को लेकर चर्चाओं में छाये रहते है।
इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चाओं में आ गये है। हालांकि इस बार वो अपनी किसी फिल्म या वेब सीरीज की एक्टिंग नहीं बल्कि अपने फैंस के प्रति किये व्यवहार को लेकर सुर्खियों में बने हुए है.
दरअसल, इन दिनों अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे नवाजुद्दीन ने अपने बॉडीगॉर्ड को धक्का दिया है। ये उस वक़्त हुआ जब एक्टर के फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे थे। अभिनेता के इस लेटेस्ट वीडियो के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर उनके फैंस उनके इस काम की जमकर तारीफ़ कर रहे है।
View this post on Instagram
Advertisement
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें:
वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने किसी पार्टी वेन्यू से बाहर आते है और उसी वक़्त उनके फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए जैसे ही आगे आते है एक्टर का बॉडीगॉर्ड फैंस को सेल्फी लेने से रोकता है लेकिन उसी समय नवाजुद्दीन बॉडीगॉर्ड का हाथ पकड़ते हुए रोकने से मना कर देते है। और फैंस को सेल्फी लेने देते है। जिसके बाद अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगो का कहना है ये है असली एक्टर जो अपने फैंस का प्यार समझता है। अभिनेता के इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे है।
फैंस ने की तारीफ
एक फैन ने अभिनेता की इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि -“बेहद अच्छे और दयालु इंसान , दूसरे ने लिखा -“रियल हीरो, वही तीसरे ने लिखा -“‘इन्हें फैंस की कीमत क्या होती है इन्हें पता है, जबकि एक अन्य ने लिखा-“गोल्डन हर्ट !
साउथ फिल्मों पर बयान को लेकर चर्चाओं में हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
इसके अलावा अभी हाल ही में अभिनेता साउथ फिल्मों को लेकर दिए बयान को लेकर चर्चाओं में बने हुए थे। जब उनसे पूछा गया कि साउथ फिल्में बंपर कमाई कर रही है जबकि हिंदी फिल्मों को उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिल रहा है। जिसके जवाब में एक्टर ने कहा -“RRR और KGF: Chapter 2 जैसी फिल्मों को जरूरत से ज्यादा तारीफ मिल रही है। कभी-कभी फिल्म इतना अच्छा परफॉर्म नहीं करती जितना उसे अच्छा रिस्पांस मिल जाता है। नवाजुद्दीन ने आगे कहा कि जैसे ही कोई एक हिंदी फिल्म हिट होगी ये सारी चीजें बदल जाएंगी।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ़्रंट की बात करें तो अभिनेता हाल ही में रिलीज हुई फिल्म हीरोपंती -2 में नजर आये थे। वही बात करें उनकी अपकमिंग फिल्मों की तो वो ‘टिकू वेड्स शेरू’, ‘नूरानी चेहरा’, ‘बोले चूड़ियां’, ‘जोगिरा सारा रा रा’, ‘अफवाह’, ‘संगीन’ और ‘अद्भुत’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।