EntertainmentFeature

IMDb पर 2022 में रिलीज़ हुई इन 5 वेब सीरीज़ को मिली टॉप रेटिंग

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, एमएक्स प्लेयर और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे ओवर- द- टॉप यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मनोरंजन के लिहाज से हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुके है। कोरोना काल में जब सिनेमाघरों बंद पड़े थे। उस वक्त सिनेप्रेमियों के पास मनोरंजन करने के लिए एकमात्र यही साधन था।

Advertisement

यही कारण है, कि फिल्म इंडस्ट्री और उससे जुड़े लोगों को करोड़ों रूपए के आर्थिक नुकसान के बाद ओटीटी ने तेजी से ग्रोथ की है। इसके अलावा जैसे-जैसे दर्शकों की संख्या बढी वैसे-वैसे ना केवलओटीटी प्लेटफॉर्म्स की संख्या भी बढ़ी बल्कि उनके सब्सक्रिप्शन में भी तेजी से वृद्धि हुई है।

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के आने के बाद ही वेब सीरीज़ अब मनोरंजन इंडस्ट्री में एक नया हॉट टॉपिक बन गई है। अब ज्यादातर लोगों का झुकाव वेब सीरीज़ की तरफ रहता है, और लोग सीरीज के नए सीजन के लिए टकटकी लगाए बैठे रहते है। साल 2022 में बॉलीवुड फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का दबदबा रहा है। इसी कड़ी में आईएमडीबी ने भी साल 2022 की टॉप वेब सीरीज़ की लिस्ट जारी की है।

Advertisement

तो आइए आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताते है, जो IMDb के हिसाब से साल 2022 की टॉप वेब सीरीज निकली।

1- पंचायत

यूपी के एक गांव के बैकग्राउंड में बनी यह वेब सीरीज़ पंचायत एक कॉमेडी सीरीज़ है, जो एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अभिषेक की यात्रा को दिखाती है।  इस वेब सीरीज को टीवीएफ फेम दीपक कुमार ने निर्देशित किया है।  वह एक बेहतर नौकरी के अभाव में गांव के पंचायत ऑफिस में बतौर सेक्रेटरी ज्वॉइन करता है। यह सीरीज़ हंसाती है और चुपके से वे सभी बाते कह जाती है, जिन पर सोचना बहुत जरूरी है। इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते है। इसको IMDb ने 8.9 की रेटिंग दी है

2- दिल्ली क्राइम

शेफाली शाह (Shefali Shah)  स्टारर वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) की सीजन 2 इसी साल रिलीज हुआ था। इस सीरीज़ की कहानी चड्ढी बनियान गैंग के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 90 के दशक में पूरे भारत में अपनी दहशत फैला रहा था, जिनमें से कुछ लोग चड्ढी-बनियान पहनकर और पूरे शरीर पर तेल लगाकर बुजुर्ग लोगों का मर्डर कर देते था। इस वेब सीरीज़ में दिखाया गया है कि कुछ सालों के बाद फिर से इसी तरह बुज़ुर्गों के दिल्ली में मर्डर किए जा रहे हैं। यह सीरीज़ इसी गिरोह का पर्दाफ़ाश करने की कहानी है।

इसके निर्देशक तनुज चोपड़ा है, वह एक अमेरिकी फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं। दिल्ली क्राइम 2 उनकी पहली हिंदी सीरीज है। इस में शेफाली शाह के साथ रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, अनुराग अरोड़ा, यशस्विनी दयामा, सिद्धार्थ भारद्वाज, गोपाल दत्त, डेन्जि़ल स्मिथ, तिलोत्तमा शोम, जतिन गोस्वामी, व्योम यादव और अंकित शर्मा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई है। IMDb ने इसको  8.5 की रेटिंग दी है.

Advertisement

3- रॉकेट बॉयज़

इस सीरीज में एक ऐसी रूमानी, रोमांचक कहानी देखने को मिलती है, जिसको देखकर दिल झूम उठता है। ऐसा लगता है कि हम देश का नक्शा बदलने के दौर की नहीं, बल्कि इश्क के इल्म बनने के दौर की कहानी को देख रहे हैं। इस सीरीज़ की कहानी दो महान वैज्ञानिकों होमी जहांगीर भाभा और विक्रम अंबालाल साराभाई की है, जिन्होंने भारत के भविष्य का निर्माण करते हुए इतिहास की रचना की है। इस सीरीज़ में जिम सरभ ने डॉक्टर होमी जे भाभा का क़िरदार निभाया है। इस वेब सीरीज के निर्देशक  अभय पन्नू है। इस सीरीज को आप सोनी लिव पर देख सकते है। इसको IMDb की 8.9 रेटिंग मिली है।

4- ह्यूमन

शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी स्टारर यह वेब सीरीज़ एक मेडिकल ड्रामा सीरीज़ है,जिसकी कहानी फार्मा कंपनियों के ड्रग ट्रायल्स पर आधारित है। इसकी कहानी के माध्यम से दवा उद्योग में होने वाले भ्रष्टाचार को सामने लाने की कोशिश की गई है। विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह के निर्देशन में बनी इस सीरीज में अभिनेत्री शेफाली शाह और कीर्ति कुल्हारी के साथ विशाल जेठवा, राम कपूर, सीमा बिस्वास और मोहन अगाशे मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है। IMDb पर इसे 7.9 की रेटिंग मिली है।

5- अपहरण

एक्शन, ड्रामा, रहस्य और रोमांच से भरपूर ‘अपहरण’ एक बेहतरीन वेब सीरीज है। इसमें एक सीनियर इंस्पेक्टर रूद्र को उसकी मां के कहने पर एक छोटी लड़की का अपहरण करने का लालच दिया जाता है। लेकिन यह योजना बुरी तरह से गलत हो जाती है, जिससे वो मुश्किल में पड़ जाता है। इसको IMDb की 8.3 रेटिंग मिली है। इसका सीज़न 2 मार्च 2022 में रिलीज़ हुआ था।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button