कॉफी विद करण शो में क्यों नहीं गए कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री? उन्होंने खुद बताई वजह
फिल्म निर्माता करण जौहर का मशहूर चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 जितना ज्यादा चर्चाओं में रहता है उतना ही विवादों में भी। उनके इस शो को लेकर कई बड़े-बड़े फिल्मी सितारें बयान दे चुके है और अब फिल्म द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी कॉफी विद करण को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आज तक करण जौहर के इस शो में नहीं जाने का कारण बताया है।
कॉफी विद करण शो को लेकर बोले विवेक अग्निहोत्री
द कश्मीर फाइल्स फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री किसी ना किसी वजह से हमेशा ही सुर्खियों में बने रहते है। अक्सर वह सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बेबाक राय रखने के लिए जाने जाते है। इसके अलावा वे फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े स्टार्सों के खिलाफ भी बयान देने से पीछे नहीं हटते है और अबकी बार उन्होंने करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो पर निशाना साधा है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ने कहा, कि वे इस शो को बनावटी मनाते है। बातचीत के दौरान उन्होंने इस शो को लेकर बेहद बेबाकी से बात की थी। उन्होंने कहा, कि वह कॉफी विद करण जैसे शो में आने के बारे में सोच भी नहीं सकते है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस शो में सेलेब्स अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए जाते है, लेकिन काउच पर बैठने के बाद शो को होस्ट करने वाले करण जौहर जब उनके निजी जीवन में ताकझाक करना शुरू कर देते है तो इसीलिए उन्होंने भी इस शो को बकवास करार दिया है।
The Kashmir Files director Vivek Agnihotri has called Karan Johar's show Koffee With Karan ‘bullshit' and said that he wouldn't attend it given it's all about discussing people's sex lives.#vivekagnihotri #karanjohar #KoffeeWithKaran7 #Brahmastra #thekashmirfiles #Bollywood pic.twitter.com/7XrETpcubM
— Mamaraazzi (@mamaraazzi) September 30, 2022
स्टार्स सेक्स लाइफ से लेकर निजी जीवन को लेकर करते है खुलासेः विवेक
आपको बता दे कि करण जौहर के इस बहुचर्चित शो में फिल्म स्टार्स सेक्स लाइफ से लेकर निदी जीवन को लेकर कई ऐसे खुलासे करते है। जिन्हें शायद परिवार के साथ बैठकर देखना असंभव है और यही कारण है कि करण के इस शो को बकवास करार दिया जाता है।
Koffee With Karan 7: Kangana Ranaut, Vivek Agnihotri and more celebs who have slammed Karan Johar’s chat show https://t.co/IuceNdzuJG
— TNews (@tanakmasnews) September 30, 2022
Advertisement
इंटरव्यू के दौरान जब विवेक से पूछ गया, कि शो में बुलाने के बाद भी उन्होंने जाने से क्यों मना कर दिया? तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, कि यह तो शो पर निर्भर करता है और ये जिस तरह का शो है उसमें मैं कभी भी नहीं जाऊंगा। क्योंकि शो में पूछे जाने वाले प्रश्नों का मेर पास कोई भी उत्तर नहीं होगा। अब मेरी उम्र भी काफी हो चुकी है मैं वह बात नहीं कर सकता हूं। इसके आगे उन्होंने कहा, कि मैं दो बच्चों का पिता हूं। ऐसे में अब कुछ चीजें मेरे जीवन की प्राथमिकता का हिस्सा नहीं रही है। यह बेहद ही बनावटी शो है और इसमें जाना मेरे लिए ठीक नहीं होगा।