EntertainmentFeature

शाहरुख खान की करोड़ों की वैनिटी वैन में आखिर क्या है खास

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने करीब 5 साल बाद फिल्म पठान से बड़े पर्दे पर वापसी की है। बी-टाउन से लेकर आम लोग तक, सभी के बीच बस इसी फिल्म के चर्चे है। इस फिल्म के बारे में आपने बहुत कुछ सुना और पढ़ा होगा। तो आज हम बात करेंगे फिल्म पठान के अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लाइफ के बारे में, जी हां लोग उन्हें यू ही किंग खान नहीं कहते है। बल्कि वे असल जिंदगी में भी राजाओं की तरह ठाठ-बाट से रहते है। वे करोड़ों के बंगले में रहते है और कई कारों के मालिक है। इसके साथ ही इनके पास एक खूबसूरत और हाईटेक वैनिटी वैन भी है। इस वैनिटी वैन की कीमत करोंड़ों रूपए है। तो आइए आपको तस्वीरों की मदद से बताते है आखिर क्यों शाहरुख की वैनिटी किसी महल से कम नहीं है।

Advertisement

ये वैनिटी वैन किसी महल से कम नहीं

बात अगर अभिनेता की वैनिटी वैन वोल्वो बीआर 9 की करें। तो वह एक चलता- फिरता महल है। इस वैन को प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabria) के द्वारा डिजाइन किया गया है। इसमें शाहरुख की हर सुख-सुविधा का बेहद ध्यान रखा गया है। इतना ही नहीं, बल्कि इस वैनिटी वैन में वे सभी चीजें मौजूद है, ताकि शाहरुख को यहां भी घर जैसा अनुभव हो।

इसमें एक है इलेक्ट्रिक चेयर

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख की वैनिटी वैन की कीमत करीब चार करोड़ रूपए है। इसमें एक इलेक्ट्रिक चेयर भी है। जिसे कहीं पर भी लेकर जाया जा सकता है।

Advertisement

वैन में नहाने के लिए है ऑटोमैटिक शॉवर

किंग खान की इस वैन में एक वॉर्डरोब और मेकअप चेयर भी है। इसमें नहाने के लिए ऑटोमैटिक शॉवर भी लगा हुआ है।

वैनिटी में है जिम एरिया

बॉलीवुड बादशाह की इस वैनिटी वैन में जिम करने के लिए एक जिम एरिया भी मौजूद है। जिसमें शूटिंग से ब्रेक के दौरान वे एक्साइज़ करते हुए दिखाई देते है।

वैनिटी में है एक छोटा सा डाइनिंग एरिया

इस वैनिटी वैन का फ्लोर पूरी तरह कांच से बना हुआ है। जिसमें बैकलिट भी मौजूद है। इसकी छत को लकड़ी के द्वारा सजाया गया है। जो इसको बेहद ही सुंदर लुक देता है। इसके अलावा इसमें छोटा सा डाइनिंग एरिया भी है।

Advertisement

इसमें है काफी स्पेस

यह वैन भले ही दिखने में बस जितनी दिखती है, लेकिन इसमें काफी ज्यादा स्पेस है। पार्किंग के बाद एक हिस्से को एक्सटेंड यानि बढ़ाया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी से लैस वैन में है फ्लैट टीवी

वाई-फाई और दूसरी टेक्नोलॉजी से लैस इसमें मनोरंजन के लिए एक बड़ा-सा फ्लैट टीवी लगा हुआ है। ताकि शाहरुख अपनी वैनिटी वैन कभी बोरियत महसूस ना करें। इस वैन के फंक्शन्स को आईपैड की सहायता से कंट्रोल भी कर सकते है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Back to top button